दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कहीं लगा Vaccination कैंप तो कहीं बंटा राशन, ऐसे मना राहुल गांधी का Birthday - कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने इलाकों में लगाया शिविर

कांग्रेस पार्टी के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन (Rahul Gandhi Birthday) कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपने-अपने इलाके (Congress workers celebrated) में मनाया.

राहुल गांधी का जन्मदिन
राहुल गांधी का जन्मदिन

By

Published : Jun 19, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 3:09 PM IST

नई दिल्लीःकांग्रेस पार्टी के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन (Rahul Gandhi Birthday) कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Congress workers celebrated) और नेताओं ने अपने-अपने इलाके में मनाया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लोगों को मुफ्त में जरूरी सामान बाटें. इसमें मास्क, दवाइयां, पका हुआ खाना, पानी और दूसरी जरूरी सामान थे.

तिमारपुर में कोरोना किट की वितरित

स्थानीय निगम पार्षद ने बताया कि राहुल गांधी के आह्वान पर लोगों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना मेडिकल किट दी जा रही है. किट में दवाइयां, भाप लेने के लिए स्ट्रीमर, सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क आदि हैं. तिमारपुर वार्ड के कांग्रेस कार्यालय पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी और कांग्रेस के कार्यकर्ता कोरोना मेडिकल किट लेने के लिए पहुंचे. निगम पार्षद ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सफाई कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई थी.

कोरोना मेडिकल किट दी

मुरादनगर में काटा गया केक

मुरादनगर कांग्रेस कमेटी के नगर कार्यालय पर नगर अध्यक्ष रुकसाद अली की अध्यक्षता में सांसद राहुल गांधी का 51वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता को लड्डू भी वितरित किये. कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हाजी रियासत अली ने बताया कि उन्होंने मुरादनगर नगर कार्यालय पर सांसद राहुल गांधी का बड़ी ही सादगी के साथ जन्म दिवस मनाया है. इस दौरान एक-दूसरे को बधाई देते हुए फल भी वितरित किए गए.

राहुल गांधी का जन्मदिन

सेवा दिवस के रूप में मनाया जन्मदिन

तिलक नगर जिला कांग्रेस की तरफ से आसपास की झुग्गियों में खाने-पीने के सामानों के साथ मास्क सैनिटाइजर बांटा गया. इस दिन को सेवा दिवस के तौर पर मनाया गया. राहुल गांधी के जन्मदिन पर, जहां उनके समर्थकों ने कई जगहों पर केक काटा और जश्न मनाया. वहींं, पेसिफिक मॉल के पास की झुग्गियों में खाने-पीने का सामान बांटा गया. लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी बांट गए.

कोरोना मेडिकल किट दी

निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( NSUI) ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया. शिविर का आयोजन एनएसयूआई के राष्ट्रीय कार्यालय में किया गया. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि मानवता के भाव को सर्वोपरि रखते हुए राहुल गांधी का जन्मदिन, इस प्रकार से मनाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समय-समय पर केंद्र सरकार को देश के लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण कराने की मांग करते आए हैं. इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए टीकाकरण शिविर आयोजन कर, उनके संदेशों को बढ़ाने की कोशिश की गई है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने इलाकों में लगाया शिविर

सूखा राशन वितरित

सुल्तानपूरी विधानसभा में कांग्रेस के पूर्व विधायक जय किशन द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 51वें जन्म दिवस के अवसर पर रोहिणी के सेक्टर-21 में दिव्यांगों और गरीब लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया. जय किशन ने बताया कि टीम के साथ मिलकर राहुल गांधी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं. इस दौरान सुखा राशन वितरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गांधी परिवार को 21 किलो घी भी देने गए थे, ताकि वह कांग्रेस विरोधियों के खिलाफ आवाज उठा सकें.

जरूरत का सामान किया वितरित

ये भी पढ़ें-देशद्रोह और व्यवस्थाओं के प्रति विद्रोह दोनों अलग-अलग बात : देवांगना कलीता, नताशा नरवाल

Last Updated : Jul 13, 2021, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details