नई दिल्ली:अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर दिल्ली की राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. विभिन्न राजनीतिक दल इस मुद्दे को भुनाने में जुट गए हैं.
अनाधिकृत कॉलोनी: बिल में खामी को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का घेराव करेगी कांग्रेस - Congress
इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह ऐलान किया कि लोकसभा में पेश अनाधिकृत कॉलोनियों के बिल के मुद्दे पर कांग्रेस आगामी 3 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के ऑफिस का घेराव करेगी. साथ इसके खिलाफ प्रदर्शन भी करेगी.
इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह ऐलान किया कि लोकसभा में पेश अनाधिकृत कॉलोनियों के बिल के मुद्दे पर कांग्रेस आगामी 3 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के ऑफिस का घेराव करेगी. साथ इसके खिलाफ प्रदर्शन भी करेगी.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि लोकसभा में पेश किए गए बिल में कई तरह की खामियां हैं और इनमें 7A क्लॉज़ की भी व्याख्या नहीं की गई है. अगर सरकार इस क्लॉज़ को वापस नहीं लेती है, तो दिल्ली की आधी से भी ज्यादा अनाधिकृत कॉलोनियां अधिकृत नहीं हो पाएंगी. क्योंकि 7A क्लॉज़ में कई तरह के नियम है और दिल्ली की आधी से ज्यादा अनाधिकृत कॉलोनी इस नियम के दायरे में आती है.