दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस 29 जून को करेगी प्रदर्शन - स्पीक अप ऑन पेट्रोलियम प्राइज हाइक

कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को दिन में 11 से 12 बजे के बीच देशभर में जिला मुख्यालय पर धरना देगी. इसको लेकर आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार और उपाध्यक्ष दत्ता अभिषेक ने चर्चा की.

congress will protest against increasing rate of petrol diesel on 29 june
29 जून के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस की चर्चा

By

Published : Jun 28, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजक की कीमत बढ़ने से राजनीति भी तेज हो गई है. वहींपेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी थी. कांग्रेस उसी दिन सोशल मीडिया में ‘स्पीक अप ऑन पेट्रोलियम प्राइज हाइक’ नामक अभियान चलाएगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा

29 जून को होने वाले कार्यक्रम को लेकर आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार और उपाध्यक्ष दत्ता अभिषेक ने आज नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के सभी जिलाध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी

बता दें कि बीते 21 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत तेजी से बढ़ी है और इन दिनों में पेट्रोल की कीमत में 9.12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल के दाम 11.01 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए. जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाॅक कमेटी, विधानसभा कमेटियों के द्वारा व्यापक रूप में ये अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated : Jun 28, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details