दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव को लेकर देर रात तक चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक - कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक देर रात तक चली (Congress Screening Committee Meeting), जिसमें दिल्ली के AICC प्रभारी अजय कुमार, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे मौजूद थे.

congress screening committee meeting
congress screening committee meeting

By

Published : Nov 12, 2022, 7:59 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 8:05 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान से पहले प्रदेश कांग्रेस में शुक्रवार देर रात तक मंथन चला. लेकिन अभी नाम पर सहमति नहीं बनी है. 250 निगम वार्डों के लिए कौन प्रत्याशी उपयुक्त होंगे, यह तय करने के लिए स्क्रीनिंग कमिटी को जिम्मेदारी दी है.

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (Congress Screening Committee Meeting) शुक्रवार देर रात तक चली. इसमें दिल्ली के प्रभारी अजय कुमार, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे सहित वरिष्ठ नेता बैठक के बाद सुबह 4 बजे कार्यालय से रवाना हुए. स्क्रीनिंग कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, कृष्णा तीरथ, देवेंद्र यादव, रमाकांत गोस्वामी, समेत कुल 20 सदस्य शामिल हैं. शनिवार और रविवार को नामांकन नहीं होगा, इसलिए पार्टी प्रत्याशियों का नाम इन दोनों दिन दो चरणों में जारी होने का अनुमान है.

एमसीडी चुनाव को लेकर देर रात तक चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

ये भी पढ़ें: MCD Election: आम आदमी पार्टी ने 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखें लिस्ट

बताते चलें कि अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने भी निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. जबकि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने पहली सूची जारी करते हुए 134 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में उनके निवास पर हुई बैठक के बाद देर शाम जारी की गई है. बताया जा रहा है कि बाकी 120 उम्मीदवारों की सूची शनिवार (आज) को जारी हो सकती है.

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की लिस्ट

4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बसपा, जनता दल यूनाइटेड समेत अन्य क्षेत्रीय पार्टी चुनाव मैदान में अपने-अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. दिल्ली में एकीकृत नगर निगम के 250 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 12, 2022, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details