नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान से पहले प्रदेश कांग्रेस में शुक्रवार देर रात तक मंथन चला. लेकिन अभी नाम पर सहमति नहीं बनी है. 250 निगम वार्डों के लिए कौन प्रत्याशी उपयुक्त होंगे, यह तय करने के लिए स्क्रीनिंग कमिटी को जिम्मेदारी दी है.
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (Congress Screening Committee Meeting) शुक्रवार देर रात तक चली. इसमें दिल्ली के प्रभारी अजय कुमार, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे सहित वरिष्ठ नेता बैठक के बाद सुबह 4 बजे कार्यालय से रवाना हुए. स्क्रीनिंग कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, कृष्णा तीरथ, देवेंद्र यादव, रमाकांत गोस्वामी, समेत कुल 20 सदस्य शामिल हैं. शनिवार और रविवार को नामांकन नहीं होगा, इसलिए पार्टी प्रत्याशियों का नाम इन दोनों दिन दो चरणों में जारी होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: MCD Election: आम आदमी पार्टी ने 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखें लिस्ट