नई दिल्ली: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए विपक्षी दलों का गठबंधन एकजुट होकर चुनौती देने की तैयारी कर रहा है. उधर, कांग्रेस सभी राज्यों में अपने संगठन को मजबूत करने और पुरजोर तरीके से लोकसभा चुनाव लड़ने की कवायद में जुटी है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने दिल्ली के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. बैठक करीब 3 घंटे तक चली. खबर है कि इसमें दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने पर आपत्ति जताई है.
कार्यकर्ताओं तक यह संदेश पहुंचाने का निर्देश दिया गया कि जिसकी दिल्ली, उसी का देश. बैठक में शामिल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अलका लांबा ने कहा कि अभी तक शीर्ष नेतृत्व 18 राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुका है. आज 19 वें राज्य दिल्ली के नेताओं के साथ बैठक हुई. यहां की सभी सातों सीट पर लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए सबको जुट जाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में संगठन को मजबूत करने, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने पर बात हुई है. 7 महीने और 7 सीटें (दिल्ली लोकसभा) हैं. सभी सीटों पर हर नेता को आज से अभी से निकलना है, संगठन की तरफ से जिसको जो भी जिम्मेदारी दी जा रही है, उसे हम निभाएंगे. सभी को मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है.
I.N.D.I.A की बैठक में तय होगा सीटों का गणितःवहीं, अलका लंबा के बयान के बाद AAP नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसी बातें आती रहेंगी. जब I.N.D.I.A के घटक दल मिलकर बैठेंगे, जब सभी पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व एक साथ बैठकर सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेगा तब पता चलेगा कि किस पार्टी को कौन सी सीटें मिल रही हैं.
कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा होगाः दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई है. दिल्ली को लेकर के लंबी बात हुई है. शीला दीक्षित के काम को दिल्ली के लोग आज भी याद कर रहे हैं. संगठन को मजबूत करना है. आज की मीटिंग के बाद कांग्रेस 2024 में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी और 2025 में दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हार तय है.
AAP के साथ गठबंधन पर जताई आपत्तिः नाम ना बताने की शर्त पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि आज की बैठक में गठबंधन पर कई नेताओं ने अपनी बातें रखी. सभी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने की बात पर आपत्ति जताई है. आलाकमान से भी फिलहाल यही निर्देश मिले हैं कि हमें दिल्ली की सातों सीट पर जीतने के लिए अपने दम पर तैयारी करनी है. दिल्ली के लोगों ने कांग्रेस के काम को यहां देखा है. आज भी नाम ले रहे हैं. हमें अब उनके भरोसे को और मजबूत करना है. इसकी कवायत हमें आज से ही शुरू कर देनी की जरूरत है. बैठक में दिल्ली कांग्रेस की नेताओं में अजय माकन, संदीप दीक्षित, अलका लांबा, हारुन यूसुफ, हरिशंकर, अनिल कुमार चौधरी, अमृता धवन, समेत अन्य नेता मौजूद थे.
यह भी पढ़ेंः Adhir Ranjan Chowdhury : कांग्रेस के 'अधीर' का विवादों से नाता, बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले नेता सोनिया-राहुल के हैं खास