दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP से हाथ मिलाएगी कांग्रेस या नहीं, आज होगा अंतिम फैसला - Rahul gandhi

कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को आम आदमी पार्टी संग गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय लेने वाले हैं.

AAP से हाथ मिलाएगी कांग्रेस या नहीं, आज होगा अंतिम फैसला

By

Published : Mar 26, 2019, 12:17 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 2:53 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा या नहीं ये मंगलवार शाम तक साफ हो जाएगा. दरअसल कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को आम आदमी पार्टी संग गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय लेने वाले हैं.

बता दें कि तकरीबन एक महीने से कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों में माथापच्ची चल रही है. इस बीच गठबंधन को लेकर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आवास पर अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको, सह प्रभारी कुलजीत सिंह नागरा, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, तीनों कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ, देवेंद्र यादव, राजेश लिलोठिया और पांच पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, अजय माकन, अरविन्दर सिंह लवली, ताजदार बाबर, जेपी अग्रवाल व दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री शामिल थे.

यहां गौर करने वाली बात ये है कि पीसी चाको शुरू से ही इस पक्ष में रहे हैं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया जाए. वहीं गठबंधन को लेकर कांग्रेस दो-फाड़ हो चुकी है क्योंकि पार्टी का एक पक्ष में गठबंधन चाहता है और दूसरा पक्ष नहीं चाहता है.

इस बीच कांग्रेस के पीसी चाको ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को ये साफ कर देंगे कि आप के साथ गठबंधन होगा या नहीं. क्योंकि आप के साथ गठबंधन पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. हमें अभी फैसला लेना है कि क्या हम गठबंधन चाहते हैं या नहीं. हालांकि दोनों पार्टियों में कुछ मतभेद हैं.

Last Updated : Mar 26, 2019, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details