नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा या नहीं ये मंगलवार शाम तक साफ हो जाएगा. दरअसल कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को आम आदमी पार्टी संग गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय लेने वाले हैं.
बता दें कि तकरीबन एक महीने से कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों में माथापच्ची चल रही है. इस बीच गठबंधन को लेकर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आवास पर अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको, सह प्रभारी कुलजीत सिंह नागरा, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, तीनों कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ, देवेंद्र यादव, राजेश लिलोठिया और पांच पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, अजय माकन, अरविन्दर सिंह लवली, ताजदार बाबर, जेपी अग्रवाल व दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री शामिल थे.