दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुस्लिम नेताओं ने मांगी कम से कम एक सीट, दिल्ली में कांग्रेस की नई मुसीबत - loksabha election

शनिवार को मतीन अहमद, शोएब इकबाल, हसन अहमद और आसिफ मोहम्मद खान जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें कहा गया है कि चांदनी चौक या उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीटों से किसी मुस्लिम नेता को उतारा जाए.

दिल्ली में कांग्रेस की नई मुसीबत, मुस्लिम नेताओं ने मांगी कम से कम एक सीट

By

Published : Apr 15, 2019, 10:37 AM IST

Updated : Apr 15, 2019, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: गठबंधन को लेकर पहले से ही दो खेमों में बंटी दिल्ली कांग्रेस में अब एक नई समस्या सामने आ गई है. दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ मुस्लिम नेताओं ने पार्टी के सामने मांग रखी है कि कम से कम एक मुस्लिम नेता को इसबार लोकसभा का टिकट दिया जाए.

गौरतलब है कि बीते दिनों सीईसी की मीटिंग के बाद दिल्ली की सातों सीटों पर जिन नेताओं के नाम संभावित उम्मीदवार के रूप में सामने आए उनमें किसी भी मुस्लिम नेता का नाम नहीं था.

शनिवार को मतीन अहमद, शोएब इकबाल, हसन अहमद और आसिफ मोहम्मद खान जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें कहा गया है कि चांदनी चौक या उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीटों से किसी मुस्लिम नेता को उतारा जाए.

मतीन अहमद, शोएब इकबाल, हसन अहमद और आसिफ मोहम्मद खान ने राहुल गांधी को पत्र लिखा है

गौरतलब है कि हारून यूसुफ, मतीन अहमद और शोएब इकबाल पांच बार. वहीं, हसन अहमद और आसिफ मोहम्मद खान दो बार विधायक रह चुके हैं. इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि ये पांचों नेता मुसलमानों और अन्य समुदायों में बहुत लोकप्रिय हैं.

मुस्लिम वोटों की संख्या और इन पांच मुस्लिम नेताओं के जीतने के ट्रैक रिकार्ड और उनके योगदान को देखते हुए इनमें से किसी एक को चांदनी चौक या उत्तर पूर्व दिल्ली संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया जाए.

Last Updated : Apr 15, 2019, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details