नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने अपने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. उनकी नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पार्टी दफ्तर पर लीगल कंट्रोल रूम बनाया गया है. करीब 10 लोगों की टीम पार्टी के दफ्तर पर मौजूद है. जिससे सभी उम्मीदवार अपने नामांकन की प्रक्रिया को पूरी कर सके और अपने दस्तावेजों को चेक करवा कर नामांकन फाइल कर सकें.
हर विधानसभा में बनाई गई टीम
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के लीगल हेड एडवोकेट सुनील कुमार ने बताया कि नामांकन करने के लिए पार्टी के दफ्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसी के साथ 70 विधानसभा में 70 टीमें बनाई गई है. सभी उम्मीदवारों को अगर कोई भी सलाह चाहिए तो उनके घर पर जाकर जानकारी दी जा रही है. जिससे कि नामांकन भरते वक्त दिक्कत ना आए और उनका नामांकन रद्द ना हो.
30 उम्मीदवारों के नामांकन दस्तावेजों की प्रक्रिया हुई पूरी
एडवोकेट सुनील कुमार ने बताया कि आज रविवार था, इसलिए नामांकन नहीं हो सके हैं. लेकिन कल सोमवार से नामांकन करने प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि हमने अभी तक 30 उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. उनके सभी दस्तावेजों को चेक कर किया जा चुका है. अब वो अपने विधानसभा में नामांकन भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ये प्रकिया अभी लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि बाकी बचे हुए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया को भी पूरा किया जा रहा है.