नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और निगम पार्षद आले मोहम्मद इक़बाल ने केजरीवाल सरकार पर सरकारी अस्पतालों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल मे चिकित्सा व्यवस्था असुविधाओं के चरम पर है.
कांग्रेस निगम पार्षद ने केजरीवाल सरकार पर लगाए आरोप सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा की असुविधा
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार विज्ञापनों में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं में बेहतरी की बात करती है. जबकि सच्चाई ये है कि दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों एलएनजेपी और जीबी पंत में रोगियों के लिए तो ना बेड है, और ना ही दवाईयां हैं. डॉक्टरों का व्यवहार भी रोगियों के साथ अच्छा नही है. ऑपरेशन थियटर सामानों के अभाव की वजह से बंद हो रहे हैं. टेस्ट के लिए रोगियों को एक-एक साल बाद की डेट दी जा रही है.
'अस्पताल का पैसा विज्ञापन में किया खर्च'
इन दोनों अस्पतालों में आने वाले 95 प्रतिशत रोगी निराश और हताश होकर वापस लौट जाते है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने करोड़ो रूपये विज्ञापनों में खर्च कर दिया. यदि ये पैसे अस्पतालों में सुविधाओं को प्राप्ति पर खर्च किये जाते तो इन अस्पतालों को दुर्गत ये ना होती. आले मोहम्मद इक़बाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जो सुविधायें अस्पताल में थी उन सुविधाओ में भी कटौती कर दी गई हैं. उन्होने कहा कि मैं स्थानीय निगम पार्षद हूं मेरे पास प्रति दिन लोग शिकायत लेकर आते है.
उपराज्यपाल से करेंगे बात
मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को चुनोती देता हूं कि वो इन दोनों अस्पतालों में चल रही असुविधाओं को लेकर जनता के बीच संवाद कर लें. उन्होंने कहा कि में जल्दी ही दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात करके उन्हें इन दोनों अस्पतालों में असुविधाओं के अभाव पर विज्ञापन दूंगा.