नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है. इसपर दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट कर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार पर प्रदूषण के लिए सख्त कदम उठाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
'केजरीवाल सरकार ने 1174 करोड़ ग्रीन टैक्स के रूप में वसूले, खर्च किए सिर्फ 272 करोड़' - शशि थरूर
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर
दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली कि AAP सरकार ने ग्रीन टैक्स के नाम पर 1,174 करोड़ इकट्ठे किए थे लेकिन इसमें से केवल 272 करोड़ ही खर्च किए.
साथ ही उन्होंने लिखा है कि ये आम आदमी पार्टी की दिल्ली के प्रदूषित हो रहे वातावरण के प्रति लापरवाही को दर्शाता है.