दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः कैट ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर ट्रांसपोर्टरों की समस्याएं बताईं - Corona virus news

व्यापारी संगठन कैट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से व्यापारियों के लिए आवागमन पास की प्रक्रिया को सरल करने की मांग की है. कैट ने पत्र लिखकर व्यापारियों को आवागमन पास प्राप्त करने में हो रही दिक्कतों का उल्लेख किया है.

Confederation of All India Traders wrote a letter to Home Minister
कैट ने लिखा पत्र

By

Published : Apr 6, 2020, 7:15 PM IST

नई दिल्लीःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके बाद दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारी संगठन (कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) कैट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है.

कैट ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

जिसमें उन्होंने कैट के सभी व्यापारी सदस्य द्वारा समर्थन की पेशकश की है. साथ ही आश्वासन दिया है कि व्यापारी समुदाय इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.

कैट ने लॉकडाउन के असर के बारे में प्रतिदिन देश के राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेताओं के साथ हुई दैनिक रूप से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चर्चा का भी जिक्र किया है. साथ ही कैट ने पत्र के अंदर साफ तौर पर वर्तमान समय में व्यापारियों को आवागमन पास प्राप्त करने में हो रही दिक्कत का मुख्य रूप से उल्लेख किया है. कैट ने गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है कि केंद्र सरकार द्वारा आवागमन पास की प्रक्रिया को सरल कर दिया जाए.

कैट ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान समय में बाजारों के अंदर सप्लाई चेन तमाम दिक्कतों के बावजूद आवश्यक सामानों की पूर्ति करने में लगी हुई है और अगले 15 से 20 दिनों तक करती रहेगी. लेकिन यदि इसी तरह आवागमन पास मिलने में दिक्कत हुई तो 15-20 दिनों के बाद बाजार में जरूरी और आवश्यक वस्तुओं की कमी हो सकती है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details