नई दिल्ली:राजधानी में 2020 में भले ही महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में कमी आई है, लेकिन दिल्ली पुलिस इन आंकड़ों को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए दिल्ली पुलिस की मदद इंटीग्रेटेड कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा की जा रही है. इससे पुलिस को ये जानकारी मिल रही है कि कौन से क्षेत्रों में महिलाओं के साथ ज्यादा अपराध हो रहे हैं. बीते नवंबर माह के आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा महिला अपराध की शिकायतें जहांगीरपुरी और सुल्तानपुरी क्षेत्र से आई हैं.
जानकारी के अनुसार महिला अपराध पर लगाम लगाना दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ना केवल महिलाओं के लिए जागरूकता अभियान चलाती है, बल्कि महिला अपराध में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन भी लेती है.
वर्ष 2020 की बात करें तो दुष्कर्म, छेड़छाड़, फब्ती कसना, अपहरण आदि महिला अपराधों में कमी देखने को मिली है. इसके लिए एक तरफ जहां पुलिस के प्रयास महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है. लॉकडाउन के दौरान महिला अपराधों में 70 से 80 फ़ीसदी कमी देखने को मिली थी.