नई दिल्लीः बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जफरुल इस्लाम खान को बर्खास्त करने की मांग उपराज्यपाल अनिल बैजल से की है. इस संबंध में उन्होंने उपराज्यपाल को पत्र भी लिखा है. विधायक ने कहा है कि जफरुल इस्लाम खान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत के मुसलमान अपनी शिकायत अरब देशों से करेंगे यहां भूचाल आ जाएगा.
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के खिलाफ उपराज्यपाल से शिकायत - उपराज्यपाल अनिल बैजल
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जफरुल इस्लाम का बीजेपी की तरफ से विरोध जारी है. वहीं बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आयोग के चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग उपराज्यपाल से की है.
उन्होंने अपने अंग्रेजी में की गई पोस्ट में आतंकी जाकिर नायक को भी मुसलमानों का हीरो बता रहे हैं. जोकि भारत व अन्य देशों में आतंकी गतिविधियों में लिप्त है. विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल को भेजे पत्र में यह भी लिखा है कि जफरुल इस्लाम राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस पद पर स्थापित किए गए अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के खिलाफ न केवल देश में सांप्रदायिक वैमनस्य, झूठा दुष्प्रचार कर रहे हैं बल्कि उन्होंने अरब देशों को भारत के मुसलमानों के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद भी दिया है.