दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विवादित नारे: अनुराग ठाकुर के खिलाफ शिमला में जीरो FIR दर्ज करने की शिकायत - FIR

विवादित नारों को लेकर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ मानवाधिकार कार्यकर्ता सुनील मोहन जेटली ने जीरो एफआईआर दर्ज करने की शिकायत दर्ज करवाई है. जीरो एफआईआर दर्ज करवाने के लिए हाई कोर्ट के आदेशों की कॉपी भी साथ लगाई गई है. साथ ही भाषण का वीडियो भी दिया गया है.

FIR registered against anurag thakur in shimla
अनुराग ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज

By

Published : Mar 3, 2020, 6:20 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 9:28 AM IST

नई दिल्ली/शिमला: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान विवादित नारों पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अनुराग ठाकुर के भड़काऊ बयान को लेकर शिमला में मानवाधिकार कार्यकर्ता सुनील मोहन जेटली ने जीरो एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज की है.

अनुराग ठाकुर के खिलाफ शिमला में जीरो FIR दर्ज करने की शिकायत

सुनील मोहन की ओर यह शिकायत छोटा शिमला थाने में दर्ज करवाई गई है. जीरो एफआईआर दर्ज करवाने के लिए हाई कोर्ट के आदेशों की कॉपी भी साथ लगाई गई है. साथ ही भाषण का वीडियो भी दिया गया है.

मानवाधिकार कार्यकर्ता सुनील ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद वहां दंगे भी हुए हैं. पुलिस को अनुराग ठाकुर का भाषण का वीडियो भी दिया गया है.

सुनील ने कहा कि जीरो एफआईआर का प्रावधान है. इसके तहत किसी भी थाने में जा कर कहीं का भी मामला दर्ज करवाया जा सकता है और वो मामला संबंधित थाने को भेज देता है.

बता दें हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक रैली में अपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान रिठाला में मंच से अनुराग ठाकुर ने नारा लगाया 'देश के गद्दारों को...', इस पर भीड़ ने जवाब दिया, 'गोली मारो...को'. लोगों के इस जवाब पर ठाकुर ताली बजाते हुए देखे गए थे.

Last Updated : Mar 3, 2020, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details