नई दिल्ली:दिल्ली का शिक्षा विभाग जल्द 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों की परीक्षा परिणाम जारी करेगा. छात्रों का परिणाम शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जारी किया जाएगा. छात्र परिणाम के संबंध में शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें. दरअसल, बीते दिनों तीसरी से आठवीं क्लास के छात्रों का परिणाम जारी किया गया है. इधर, नौवीं और ग्यारहवीं क्लास के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने कम्पार्टमेंट स्कूल परीक्षा की घोषणा कर दी है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है.
नोटिस के अनुसार, कक्षा IX और XI के लिए सत्र 2022-23 के लिए कॉमन कम्पार्टमेंट स्कूल परीक्षा (CCSE) 17 अप्रैल से शुरू होगी. यह 2 मई तक चलेगी. शिक्षा विभाग ने परीक्षा आयोजित करने को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है. कहा है कि दिल्ली सरकार के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और एनडीएमसी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि IX और XI के लिए कॉमन कम्पार्टमेंट स्कूल परीक्षा (CCSE) 2022-23 17 अप्रैल 2023 से आयोजित होने वाली है. यह परीक्षा सुबह और शाम की पाली में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा के लिए दिए जरूरी निर्देशःछात्रों की सुरक्षा और परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए दोनों पालियों के स्कूलों के प्रमुख छात्रों के उचित प्रवेश और निकास को सुनिश्चित करेंगे. स्कूल के प्रमुख को परीक्षा के दिनों में उचित स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पीने का पानी, बेहतर फर्नीचर आदि सुनिश्चित करना चाहिए और छात्रों को तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करना चाहिए. सभी विद्यालयों को सलाह दी जाती है कि एक परीक्षा कक्ष में 24 से अधिक विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था न हो. एक परीक्षा कक्ष में दो निरीक्षक तैनात किए जाएं.