नई दिल्ली:राजधानी में जल्द ही पेड़ों को गोद लिया जा सकेगा. ट्री अथॉरिटी इसके लिए तैयारी कर चुका है और इस प्रपोजल को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की अगली मीटिंग में रखा जाएगा. एमसीडी ने पेड़ों को गोद लेने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल पहले ही शुरू कर दिया है. इस बात की जानकारी ट्री अथॉरिटी की तरफ से दी गई. वहीं पिछली बैठक में एमसीडी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ने यह जानकारी दी थी कि वन विभाग एमसीडी की एडॉप्शन पॉलिसी को देखेगा और इसकी स्टडी करेगा. इसके बाद इसे पूरी दिल्ली में लागू किया जा सकता है.
दरअसल, दिल्ली में ऐसे पेड़ों का सर्वे कर उनकी पहचान की जा रही है, जो काफी पुराने हैं और उन्हें देखभाल की जरुरत है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, संस्थान और दिल्ली के आम लोग राजधानी में पेड़ों को गोद ले सकेंगे और उनका रखरखाव कर सकेंगे. इसके लिए एक पॉलिसी बनाने पर काम किया जा रहा है. साथ ही कुछ अन्य राज्यों की पॉलिसी का भी आकलन किया गया है. इस मामले में सिक्किम की पॉलिसी काफी हिट रही है. डिपार्टमेंट के अनुसार पेड़ों को बचाने और लोगों को प्रकृति के करीब लाने के लिए यह पहल की जा रही है.