नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम के वक्त ठंड ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 सिटी की सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग की मानें गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है, हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत तक बना रहेगा. साथ ही 6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हवाएं चलेंगी. सुबह हल्का कोहरा होने और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया गया है. बुधवार को लोधी रोड का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बुधवार सुबह सबसे अधिक ठंड रही.
प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में चल रही तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण में राहत मिल रही है. बीते कई दिनों से लगातार औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से कम रह रहा है. हालांकि अभी भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के शहरों की हवा बेहतर हुई है. गुरुवार की बात करें तो सुबह 7:05 बजे तक फ़रीदाबाद में 232, गुरुग्राम में 222, गाजियाबाद में 252, ग्रेटर नोएडा में 246, हिसार में 177, हापुड़ में 231, बना हुआ है। राजधानी दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 बना हुआ है.
दिल्ली के 15 इलाकों में AQI लेवल 300 के पार बना हुआ है. अलीपुर में 303, आईटीओ में 312, आरके पुरम में 304, पंजाबी बाग में 321, नेहरू नगर में 331, द्वारका सेक्टर 8 में 302, अशोक विहार में 322, सोनिया विहार में 325, जहांगीरपुरी में 334, रोहिणी दिल्ली में 305, वजीरपुर में 323, बवाना में 316, मुंडका में 316, आनंद विहार में 346 बना हुआ है. दिल्ली के 18 इलाके ऐसे हैं जहां AQI लेवल 300 से नीचे है.