दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

10 हफ्ते, 10 दिन, 10 मिनट अभियान से जुड़ें डॉ. हर्षवर्धन, केजरीवाल ने लिखा पत्र - CM Kejriwal

सीएम केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से 10 हफ्ता, 10 दिन, 10 मिनट अभियान से जुड़ने की अपील की है.

सीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Sep 16, 2019, 4:40 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार की तरफ से शुरू किए गए 10 हफ्ते, 10 दिन, 10 मिनट अभियान से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है.

सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को इस अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है. साथ ही ये गुजारिश की है कि वह केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को भी दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान से जुड़ने का निर्देश जारी करें. ताकि दिल्ली से डेंगू मच्छर जनित बीमारियों का सफाया हो सके.

सभी से अभियान से जुड़ने की अपील
सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार द्वारा शुरू 10 सप्ताह 10 बजे 10 मिनट अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी और पिछले 3 सप्ताह के अनुभवों को भी साझा किया.

उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं देश के फेमस लोग भी इसे सपोर्ट कर रहे हैं. इसीलिए दिल्ली की भलाई और देशभर में संदेश जाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री खुद इस अभियान में हिस्सा लेंगे तो सबका भला होगा.

केंद्र सरकार के कर्मचारी भी करें सहयोग
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के निर्देश पर सचिवालय व अन्य जगहों पर तैनात दिल्ली सरकार के कर्मचारी भी प्रत्येक सप्ताह 10 मिनट अपने घर व दफ्तरों में जहां साफ पानी जमा होता है उसकी सफाई करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि मच्छर पैदा ना हो. इसी तरह केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले कर्मचारी भी इस अभियान में जुड़ जाएंगे तो सबका भला होगा.

बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा डेंगू के खिलाफ शुरू अभियान 15 नवंबर तक चलेगा और इस बीच पड़ने वाले 10 रविवार को दिल्ली वालों से 10 मिनट अपने घर की साफ सफाई करने की सरकार ने अपील की है. ताकि मच्छर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details