नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार को पद से हटाने की मांग के मामले में विजिलेंस मंत्री आतिशी द्वारा भेजी गई प्राथमिक रिपोर्ट को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दिया है. इससे पहले मंत्री आतिशी ने मंगलवार को 670 पन्ने की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौपीं थी. इस प्राथमिक रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया जांच में पाया या कि मुख्य सचिव ने बेटे की कंपनी को 850 करोड़ का नाजायज फायदा पहुंचाया है.
बुधवार को सीएम केजरीवाल ने आतिशी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट को उपराज्यपाल को भेजते हुए सीबीआई और ईडी को भी भेजने को कहा है. बता दें कि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार पर कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की विजिलेंस मंत्री आतिशी ने 11 नवंबर को जांच शुरू की थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में आतिशी से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद मंत्री आतिशी ने दिल्ली के विजिलेंस विभाग के निदेशक और डिविजनल कमिश्नर को पत्र लिखकर उनसे इस संबंध में सभी फाइलें मांगी थी.
मुख्य सचिव नरेश कुमार पर आरोप लगा है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण में हेरफेर कर उन्होंने अपने बेटे की कंपनी को 850 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया है. बीते शुक्रवार को इसकी शिकायत मिलते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विजिलेंस मंत्री आतिशी को जांच के आदेश दिए थे. हालांकि इस पर मुख्य सचिव ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी और सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था. सोमवार को जिला दिल्ली के मंडलायुक्त अश्वनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी आरोपों को निराधार बताया था.