नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा डेंगू के खिलाफ शुरू 10 सप्ताह 10 बजे 10 मिनट अभियान को लेकर सीएम केजरीवाल दिल्ली की जनता के सामने पहुंचे. उन्होंने दिल्ली के तमाम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन वालों को इस अभियान से जोड़ने के लिए सीधे उनसे संवाद किया.
डेंगू कार्यक्रम को लेकर जनता के बीच केजरीवाल
सीएम ने मच्छर जनित बीमारियों खासकर डेंगू को खत्म करने के लिए कुछ टास्क दिए. केजरीवाल ने कहा कि हम सबको अपनी दिल्ली प्यारी है इसीलिए सबको एकजुट होकर डेंगू के खिलाफ लड़ना होगा.
वेलफेयर एसोसिएशन के लिए कार्यक्रम
राजधानी में डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार द्वारा 3 हफ्ते पहले अभियान 10 सप्ताह 10 बजे 10 मिनट से तमाम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों को जोड़ने के लिए तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लोग पहुंचे थे. उन सबको दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार के अभियान के बारे में विस्तार से बताया.
पिछले साल से कम हुए मामले
सीएम ने कहा कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं कि 3 साल पहले दिल्ली में डेंगू के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे और पिछले साल ढाई हजार के करीब मामले सामने आए. इस साल अभी तक 200 डेंगू के मामले सामने आए हैं. सरकार ने जो अभियान शुरू किया है यह बहुत वैज्ञानिक तरीके से शुरू किया गया है.
केजरीवाल ने कहा कि अगर आप लोग भी इस अभियान से जुड़ जाएंगे तो दिल्ली डेंगू मुक्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर 15 मीटर के दायरे से बाहर नहीं होता. अगर दिल्ली का हर शख्स अपने घर आसपास के इलाकों में डेंगू के मच्छर को पनपने के लिए साफ पानी जमा न होने दें तो डेंगू के मच्छर पैदा नहीं होंगे और फिर डेंगू खत्म हो जाएगा.
दुनिया और देश के अन्य शहरों में जहां डेंगू के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में डेंगू के मामलों में कमी एक बड़ी उपलब्धि है और यह तभी संभव हो सकता है जब भागीदारी से इसके खिलाफ अभियान के अनुरूप काम करेंगे.
डेंगू होने पर क्या करें
दिल्ली वालों को डेंगू से बचाव के लिए क्या-क्या करना है, केजरीवाल ने यह भी बताया. जिसमें पम्पलेट बांटने, घर के बाहर डेंगू मुक्त स्टीकर, जिसे लोगों के घर पर चिपकाना होगा कि यह घर डेंगू मुक्त हो चुका है, ये चिपकाना होगा. साथ ही लोगों से व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए डेंगू से बचाव के लिए सरकार द्वारा 10 सप्ताह 10 बजे 10 मिनट अभियान से जोड़ने की अपील की गई है.