नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दीपावली के दिन रविवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे. उनसे मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि वक्त कितना भी कठिन क्यों न हो, हम सब परिवार एकजुट हैं. हम सभी सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं और अंत में जीत सत्य की होगी.
शनिवार को कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी से मिलने की अनुमति थी. इसके बाद वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए जेल से घर गए थे. पत्नी से अलग होने के दौरान उनके भावुक होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया जेल में बंद है. बीती 4 अक्टूबर को ईडी ने शराब नीति के मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया था. वर्तमान में दोनों लोग जेल में हैं. रविवार को दीपावली पर मुख्यमंत्री केजरीवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री सांसद संजय सिंह के आवास पर पहुंचे, जहां पर उनके परिवार से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर परिवार से मुलाकात करने की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि "आज दीपावली के अवसर पर मनीष और संजय के घर जाकर उनके परिवार से मिलकर त्योहार की खुशियां बाटी. वक्त चाहे कितना भी कठिन क्यों ना हो, हम सब परिवार एकजुट हैं. एकसाथ हैं. हम सब सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं और अंत में जीत सत्य की ही होगी.
धूमधाम से दीपावली मनाती रही है AAP: आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार दीपावली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाती रही है. इसकी शुरुआत पहली बार तब हुई थी जब दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पटाखे पर प्रतिबंध लगाया था. तब सरकार ने कनॉट प्लेस में लाइट एंड साउंड शो का भव्य आयोजन किया था. जिसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत तमाम कैबिनेट मंत्री उपस्थित हुए थे. उन्होंने दिल्ली के लोगों को भी निमंत्रित किया था. उसके बाद अक्षरधाम मंदिर में लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया.
मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत तमाम कैबिनेट के मंत्री परिवार के साथ इसमें शामिल हुए और सामूहिक रूप से दीपावली के पर्व को मनाया था. फिर दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में दीपावली के अवसर पर सामूहिक पूजा का आयोजन किया गया था. इस वर्ष चूकिं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया, संजय सिंह जेल में है, सरकार ने सामूहिक पूजन का आयोजन नहीं किया है.
केजरीवाल ने की पटाखा न जलाने की अपील:मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्विटर पर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उनके मंत्रियों ने भी अपने कार्यालय में कर्मचारियों के साथ पूजा की और दीपावली का पर्व मनाया. मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने दीपावली पर लोगों से पटाखे नहीं दीये जलाने की अपील की है.