दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'भाजपा अपने राज्यों में दिल्ली जैसी बिजली मुफ्त कर दे, तो मैं जनता से उन्हें वोट देने की अपील कर दूंगा' - manoj

सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर एक बार फिर निशाना निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि मुफ्त बिजली को चुनावी स्टंट बताने वाली भाजपा खुद क्यों नहीं कर लेती चुनावी स्टंट. सीएम केजरीवाल का भाजपा पर हमला

सीएम केजरीवाल का भाजपा पर हमला etv bharat

By

Published : Aug 4, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार की 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद से ही आम आदमी पार्टी और खुद अरविंद केजरीवाल इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

सीएम केजरीवाल का भाजपा पर हमला

'भाजपा अपना रुख स्पष्ट करे'
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा इस पर अपना रुख स्पष्ट करे कि वह इसका समर्थन करती है या विरोध. हालांकि मनोज तिवारी और दिल्ली प्रदेश भाजपा ने इसे अपनी जीत बताते हुए कहा था कि यह उनके दबाव का नतीजा है.
रविवार को अपने आवास पर आई उत्तम नगर की जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली की अहमियत को बताते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया है.

'तुम भी क्यों नहीं कर लेते चुनावी स्टंट'
केजरीवाल ने कहा कि 'कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे चुनावी स्टंट कह रहे हैं लेकिन मैं कहता हूं कि महाराष्ट्र में चुनाव है, हरियाणा में चुनाव है, तुम भी क्यों नहीं कर लेते चुनावी स्टंट, तुम भी कर लो.'
इतना ही नहीं केजरीवाल ने यहां तक कह दिया कि अगर भाजपा अपने शासित राज्यों में दिल्ली जैसी बिजली मुफ्त कर दे, तो मैं जनता से उन्हें वोट देने की अपील कर दूंगा.

केजरीवाल ने पहले भी दिये हैं ऐसे बयान
गौरतलब है कि केजरीवाल पहले भी ऐसा बयान देते रहे हैं. बीते लोकसभा चुनाव से पहले जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा जोरों पर थी. उसी दौरान केजरीवाल ने कहा था कि अगर मुझे यकीन हो जाए कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली की सातों सीटें अपने बूते जीत सकती है, तो मैं सातों सीटें उनके लिए छोड़ने को तैयार हूं.
अब अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को वोट देने की अपील की बात कर दी है. देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय जनता पार्टी की इसपर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.

Last Updated : Aug 4, 2019, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details