दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्लीवासियों के लिए सीएम का तोहफा, नगर निगम में 6589 नई नौकरियों को मंजूरी

6589 new jobs approved in MCD: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी का ऐलान किया है. AAP सरकार ने दिल्ली नगर निगम में 6589 नई नौकरियों को मंजूरी दे दी है. केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं होने देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 8:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में 6589 नई नौकरियों का प्रस्ताव पारित किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दिल्लीवासियों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसमें 2949 सिक्योरिटी गार्ड और 3640 सफाई कर्मियों की नौकरियां होंगी. सीएम ने कहा कि एमसीडी स्कूलों में अब सफाई के लिए अलग से सफाईकर्मी होंगे और सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड बहाल किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि आज दिल्ली के लोगों के लिए एक और खुशखबरी है. आप की सरकार ने दिल्ली नगर निगम में 6589 नई नौकरियों का प्रस्ताव पारित किया है. इन नई नौकरियों में 2949 सिक्योरिटी गार्ड और 3640 सफाई कर्मियों की नौकरियां होंगी.

एमसीडी के स्कूलों में अब साफ सफाई के लिए अलग से सफाईकर्मी होंगे और सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड होंगे. दिल्ली सरकार की तरह हम नगर निगम में भी शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए काम कर रहे हैं. इन नई नौकरियों से हमारे बहुत से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. हमारा मकसद आने वाली पीढ़ी को तैयार करना है, उन्हें बेहतर माहौल देना है. शिक्षा के क्षेत्र में हम किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें:ग्रैप 1 व 2 की पाबंदियों का हो सख्ती से पालन, ताकि दिल्ली में फिर से ना लागू हो ग्रैप 3

युवाओं को मिलेगा रोजगार: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरह हम नगर निगम में भी शिक्षा को प्राथमिकता के आधार पर लेकर काम कर रहे हैं. इन नई नौकरियों से हमारे बहुत से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. हमारा मकसद आने वाली पीढ़ी को तैयार करना है, उन्हें बेहतर माहौल देना है. शिक्षा के क्षेत्र में हम किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं होने देंगे. आज निगम में सदन की चर्चा के दौरान काफी हंगामा भी देखने को मिला. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर कांग्रेस की महिला पार्षदों ने अभद्र भाषा का उपयोग करने का गंभीर आरोप लगाई है.

ये भी पढ़ें:हंगामे की भेंट चढ़ी MCD सदन की कार्यवाही, कांग्रेस पार्षद पर AAP पार्षदों की अपमानजनक टिप्पणी के बाद हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details