नई दिल्ली: देश 7 प्रतिशत की दर से तरक्की कर रहा है और दिल्ली 9 प्रतिशत की दर से तरक्की कर रहा है. हम लोगों को मुफ्त में बिजली, पानी और महिलाओं को फ्री बस सेवा मुहैया करा रहे हैं और दूसरे राज्यों की सरकार मुफ्त में सेवा भी नहीं दे रही और घाटे में चल रही है. दिल्ली में हमने मुनाफा वाला बजट पेश किया है और देश की तरक्की के मामले में दिल्ली आगे हैं. यह सबकुछ मुमकिन इसलिए है क्योंकि दिल्ली में आप की ईमानदार सरकार है. ये बातें सीएम अरविंद केजरीवाल ने बजट पेश होने के बाद कही. वहीं, पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि पीडब्ल्यूडी के लिए हमने बहुत सारा फंड दिया, लेकिन एलजी हमें सचिव नहीं दे पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज मैंने मनीष सिसोदिया को बहुत याद किया.आप सभी ने भी किया होगा. बीते आठ बजट को सिसोदिया ने सदन में पेश किया, लेकिन उनकी गैर हाजरी में आज हमारे फुल टाइम वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बहुत अच्छा से बजट पेश किया. इस बजट में अमीर-गरीब सभी वर्ग के लिए सब कुछ है. सभी सर्वे में दिल्ली में महंगाई कम है. हम मुनाफे में हैं, सारी मुफ्त चीजे रखी गई है. भ्रष्टाचार के खिलाफ सारे कदम जारी रखेंगे. साथ ही डोर टू डोर स्टेप जारी रहेंगी.
पीडब्ल्यूडी की 1400 किमी सड़क बनाएंगे साफ और सुंदर :सीएम केजरीवाल ने बजट की 10 मुख्य बातों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हम सबसे पहले पीडब्ल्यूडी की कुल 1400 किमी सड़क साफ और सुंदर बनाएंगे. रोजाना साफ सफाई की जाएंगी. रोजाना सड़कों और फुटपाथ, सेंट्रल वेज की धुलाई की जाएगी. एक-एक वार्ड के लिए छोटे वाटर स्पार्कल खरीदे जाएंगे. पीडब्ल्यूडी की सड़कों और फुटपाथ को रिपेयर किया जाएगा. पेड़ पौधे लगाए जाएंगे, 3 महीने पर पेंटिंग होगी. हर पांच साल पर पोर्ट हॉल रिपेयर किया जाएगा. सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा. डस्ट पॉल्यूशन कम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :Delhi Budget 2023: 78,800 करोड़ का बजट पेश, 33 प्वाइंट्स में जानिए दिल्ली वालों को क्या मिला
उन्होंने कहा कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 26 नए फ्लाई ओवर/ अंडरपास/ परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा. इनमें से 10 निर्माणाधीन है, 11 परियोजनाएं डिजाइन अनुमोदन के लिए यूटीटीआई पीईसी को भेजी गई है. 5 परियोजनाएं निविदा की प्रक्रिया में है. इसके साथ ही साथ डीएमआरसी के सहयोग से भजनपुरा से यमुना विहार, आजादपुर से रानी झांसी चौराहा और साकेत से पुल प्रहलादपुर तक अद्वितीय डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. इससे पैसे की काफी बचत होगी. इन डबल डेकर फ्लाई ओवर के निचले डेक पर वाहन चलेंगे, जबकि ऊपरी डेक पर मेट्रो रेल दौड़ेगी.
सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार सरकार करदाताओं के 121 करोड़ रुपये की बचत करेगी. वित्त वर्ष 2023-24 में तीन डबल डेकर फ्लाईओवर परियोजनाओं के लिए 320 करोड़ रुपये और सड़कों और पुलों की परियोजनाओं के लिए कुल 23,126 करोड़ रुपये का बजट है. उन्होंने कहा कि 2025 के अंत तक दिल्ली में 10, 480 बसों का बेड़ा होगा, जिसमें से 80 प्रतिशत यानी 8,280 बसे इलेक्ट्रिक होगी. अगले साल दिल्ली में मोहल्ला बस नाम से एक समर्पित अंतिम-मील कनेक्टिविट योजना शुरू की जाएगी, जो आने वाले वर्ष में 100 इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें से शुरू होगी. अगले 3 साल में शहर की सड़कों पर कुल 2180 मोहल्ला बसे चलेगी. दिल्ली में 57 बस डिपो है. इस सरकार का लक्ष्य 2025 तक दिल्ली की कुल बसों में से 80 प्रतिशत को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने का है. इसके लिए दिल्ली के सभी 57 बस डिपो में विद्युतीकरण का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसमें से 3 डिपो पहले से ही विद्युतीकरण है. 17 बस डिपो जून 2023 तक विद्युतीकरण हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें :Delhi Budget 2023: केंद्र पर भड़के गहलोत, कहा- 8 साल में एक रुपए तक नहीं बढ़ाया दिल्ली का बजट
दिल्ली में तीन विश्व स्तरीय अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी), 2 बहु-स्तरीय बस डिपो, 2 आधुनिक बस टर्मिनल और 9 नए बस डिपो का निर्माण किया जाएगा. आनंद विहार और सराय काले खां में 3 विश्व स्तरीय आईएसबीटी का विकास किया जाएगा, जिसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी. रोजाना लाखों लोगों को सेवा प्रदान करेंगी. दिसंबर 2024 तक कूड़े के पहाड़ हटा देंगे. मोहल्ला क्लिनिक में 250 टेस्ट से बढ़ाकर 450 किया जाएगा. मेट्रो स्टेशन पर मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे.9 नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि एलजी से फरवरी माह से कह रहे है कि पीडब्ल्यूडी का सचिव पोस्ट हायर करें, लेकिन कर नहीं रहे हैं. हम फिर से अनुरोध करेंगे कि पीडब्ल्यूडी सचिव का पोस्ट भरे. क्योंकि पीडब्ल्यूडी सचिव का पोस्ट नहीं होने से साफ स्वच्छ दिल्ली की कल्पना पूरी नहीं हो पाएगी.