नई दिल्ली:चुनावी वर्ष में अपने विधायकों की कार्यप्रणाली पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पैनी नजर है. विधायकों के खिलाफ प्राप्त किसी भी तरह की शिकायत व आरोप इस वक्त उन्हें भारी पड़ सकता है. इसके संकेत केजरीवाल ने साफ तौर से दे दिए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने प्याज के हेरफेर पर जानिए क्या कहा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब हो रहे थे तो दिल्ली में प्याज की कीमत को लेकर कई सवाल पूछे गए. तभी उन्हें जब बताया गया कि कुछ विधायक अपने क्षेत्र में पहुंचे प्याज के मोबाइल वैन पर अपने लोगों को भेज निर्धारित मात्रा से अधिक प्याज ले रहे हैं, तब केजरीवाल के कान खड़े हो गए.
मुख्यमंत्री ने विधायक के पूछे नाम
उन्होंने तुरंत पूछा कि अगर उन्हें विधायक का नाम बता दें तो वे उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे. विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और अगर वह दोबारा टिकट की दावेदारी करेंगे तो उनका टिकट काट दिया जाएगा.
आधे से ज्यादा विधायकों के टिकट कट सकते हैं
बता दें कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी अभी चुनाव के मद्देनजर ही सभी योजनाओं तथा घोषणाओं का ऐलान कर रही है. पिछले दिनों जिस तरह आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों के नाम को लेकर एक सूची सार्वजनिक हुई थी, अगर उसे सही माने तो वर्तमान में आम आदमी पार्टी आधे से अधिक विधायकों को टिकट काटने की फिराक में है. मई में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी के जो प्रत्याशी चुनाव में उतरे थे उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है.