नई दिल्ली: दिल्ली की दो करोड़ जनता द्वारा चुनी गई केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना में तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सालों से किसी न किसी मुद्दे पर दिल्ली सरकार और एलजी आमने-सामने होते रहते हैं. अब नया मामला दिल्ली में फ्री सुविधा को लेकर उठा है. एलजी ने कहा कि दिल्ली के लोगों को फ्री की आदत पड़ गई है. एलजी का यह बयान एक कार्यक्रम के दौरान आया. बस क्या इस बयान पर सीएम केजरीवाल ने भी तंज कसा और लिख दिया- आपको क्या परेशानी है? मालूम हो कि दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त है. बस में महिलाओं की यात्रा मुफ्त है. किसानों को बिजली मुफ्त है.
एलजी आप बाहर से आए हैं आप नहीं समझते
एलजी ने दिल्ली सरकार पर तंज कसा कि उन्होंने दिल्ली के लोगों को फ्री की आदत लगवाई है. इस बयान पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग मेहनतकश लोग हैं. कड़ी मेहनत से उन्होंने दिल्ली को संवारा है. एलजी साहब, आप बाहर से आये हैं, दिल्ली और दिल्लीवालों को नहीं समझते. इस तरह दिल्ली के लोगों का अपमान मत कीजिए. दिल्ली सरकार दूसरी सरकारों की तरह चोरी नहीं करती. पैसे बचा कर लोगों को सहूलियत देती है. इससे आपको क्यों परेशानी है?
वहीं एलजी के मुफ्त वाले बयान पर आप के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. 'आप' ने कहा- आप दिल्ली की जनता को मुफ्तखोर बोल कर अपमानित क्यों कर रहे हैं? दिल्ली की जनता से आपको इतनी नफरत क्यों है? आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि मुफ्त सुविधाओं पर सिर्फ आपका और नेताओं का हक है? आपकी सारी बिजली फ्री है. आपका सारा पानी फ्री है. आपकी सेवा के लिए आपको जनता के पैसे से स्टाफ मिले हुए हैं. यही नहीं, आपको तो सैलरी भी जनता के पैसों से ही मिल रही है.