दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 24 घंटे में 9 हत्याओं के बाद ट्विटर पर भिड़े CM केजरीवाल और दिल्ली पुलिस - bjp

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में 24 घंटे में 9 हत्याएं हो चुकी हैं. ऐसे में प्रदेश की जनता सुरक्षा के लिए अब किसके पास जाए, किसका दरवाजा खटखटाए?

ट्विटर पर भिड़े CM केजरीवाल और दिल्ली पुलिस

By

Published : Jun 24, 2019, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर तंज कसा. जिसे लेकर तुरंत दिल्ली पुलिस ने आंकड़ों के हवाले से जवाबी ट्वीट किया.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में 24 घंटे में 9 हत्याएं हो चुकी हैं. शनिवार को तीन अलग-अलग वारदातों में कत्ल हुए हैं. ऐसे में सीएम केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस से सवाल पूछा था कि प्रदेश की जनता सुरक्षा के लिए अब किसके पास जाए, किसका दरवाजा खटखटाए?

पुलिस ने केजरीवाल को दिखाया आंकड़ा
जिस पर दिल्ली पुलिस ने जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली में अपराधों की ऐसी बढ़ोतरी नहीं हुई है. साल 2018 की तुलना में जघन्य अपराधों की संख्या में 10 प्रतिशत की कमी आई है. बुजुर्गों के खिलाफ अपराध में भी 22 प्रतिशत की कमी आई है.

पुलिस ने हत्याओं का कारण बताया
उसके कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन हत्याकांड की बात कर रहे हैं, उनमें से दो हत्याकांड को मृतकों के परिजनों के साथ रहने वाले लोगों ने अंजाम दिया है.

साथ ही दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं वसंत विहार हत्याकांड मामले में भी दोस्ताना तरीके से घर में घुसकर वारदात देने की बात सामने आ रही है. पुलिस को अहम सुराग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details