दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गर्मियों की छुट्टियों में तीसरी से आठवीं के छात्र नहीं जा पाएंगे घूमने, लेनी होंगी ये क्लासेस - ईटीवी भारत दिल्ली

राजधानी के सरकारी स्कलों में पढ़ने वाले तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्रों को गर्मियों की छुट्टियों में विद्यालय आकर कक्षाएं लेनी होंगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 2:27 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तीसरी से आठवीं के छात्र गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवार संग गांव या किसी हिल्स स्टेशन पर घूमने के लिए नहीं जा पाएंगे.उन्हें गर्मियों की छुट्टियों में भी स्कूल आकर क्लासेस लेनी होगी. इस संबंध में छात्रों के अभिभावक को जागरूक किया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र भी जारी कर दिया है.

मेगा पीटीएम आयोजित करने का निर्देश:शिक्षा विभाग ने स्कूलों में संचालित होने वाली मिशन बुनियाद की क्लासेस को लेकर मेगा पीटीएम आयोजित करने का निर्देश जारी किया है.शिक्षा विभाग ने कहा है कि दिल्ली सरकार के द्वारा स्कूलों में चलाया जा रहा मिशन बुनियाद एक प्रमुख कार्यक्रम है. तीसरी से आठवीं के छात्रों के बीच मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक कौशल को मजबूत करने के लिए और छात्रों के बीच सीखने के अंतराल को दूर करने और उस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए मिशन बुनियाद कार्यक्रम शुरू किया गया था. स्कूल प्रमुखों को निर्देश है कि वह सुनिश्चित करें कि सभी छात्र अपनी पाठ्य पुस्तकें पढ़ सकते हैं.

समर कैंप में चलेंगी क्लासेस:शिक्षा विभाग ने कहा कि 28 अप्रैल को तीसरी से आठवीं के छात्रों के लिए मेगा पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) आयोजित की जाएगी. शिक्षा निदेशालय के अधीन आने वाले विद्यालयों में निम्न कार्यक्रम के अनुसार अभिभावकों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 11 मई से 10 जून के बीच पड़ने वाली गर्मियों की छुट्टियों में मिशन बुनियाद की क्लासेस चलेगी.इस दौरान इस समर कैंप में कक्षा 3 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राएं भाग लें. सुबह की पाली में सुबह 8.30 से 12.30 तक शाम की पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक क्लासेस संचालित होंगी.

मेगा पीटीएम में अभिभावक को किया जाएगा जागरूक:
मेगा पीटीएम में छात्रों की शिक्षा में मिशन बुनियाद के महत्व को समझाने के लिए शिक्षक माता-पिता को अपने बच्चों को समर कैंप कक्षाओं में नियमित रूप से भेजने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. ग्रीष्मकालीन शिविर में नियमित उपस्थिति के महत्व पर माता-पिता को प्रभावित किया जाएगा.इसके लिए स्कूल प्रमुख मेगा पीटीएम से पहले शिक्षकों को उपरोक्त एजेंडा समझाने के लिए एक फैकल्टी मीटिंग आयोजित करेंगे.साथ ही सभी विद्यालयों के प्रमुखों को इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने और निम्नलिखित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.स्कूल के प्रमुख और सभी कर्मचारियों द्वारा माता-पिता का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details