नई दिल्ली/नोएडा:एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच झगड़े और मारपीट का एक बार फिर मामला सामने आया है. क्लासरूम में टीचर्स के सामने ही छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहा है. आज के समय में एमिटी यूनिवर्सिटी गुंडागर्दी का एक अड्डा बनता जा रहा है. आए दिन छात्रों के बीच किसी न किसी बात को लेकर मारपीट होती रहती है.
यूनिवर्सिटी में जमकर छात्रों के बीच चले लात घूंसे: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ छात्र मिलकर एक अकेले छात्र के साथ मारपीट कर रहे हैं. उस समय क्लास में टीचर भी मौजूद है, जो उन्हें छुड़ाने का प्रयास कर रही है, लेकिन छात्र काबू में नहीं आ रहे हैं. जब पीटने वाला छात्र बचने के लिए भागने का प्रयास करता है, तो उसके पीछे छात्र भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. यूनिवर्सिटी में छात्रों के मारपीट का ये वीडियो वायरल हो गया है.