दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोचीन एयरपोर्ट पर CISF ने जब्त किया 5 किलो गांजा, आरोपी गिरफ्तार

सीआईएसएफ ने कोचीन एयरपोर्ट से एक शख्स को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान साजिर अहमद के रूप में हुई है, जो केरला से शाहजहां जा रहा था.

CISF nabbed passenger arrested with 5 kg hemp from cochin airport
5 किलो गांजे के साथ एक यात्री हुआ गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2020, 9:58 AM IST

नई दिल्ली:कोचीन एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक शख्स को पकड़ा है. जो बैग के अंदर लगभग 5 किलो गांजा छुपाकर ले जा रहा था. सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, जब इस व्यक्ति द्वारा एक्स-रे मशीन में बैग डाला गए तो एक्स रे मशीन को ऑपरेट कर रहे सीआईएसएफ कर्मी को उसके बैग में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी.

5 किलो गांजे के साथ एक यात्री हुआ गिरफ्तार

5 किलो गांजा मिला

सीआईएसएफ कर्मी ने तुरंत खोलकर देखा, बैग खोलने पर उसके अंदर से ब्राउनटेप से लिपटे हुए 4 पैकेट मिले. जिन्हें खोलकर देखने पर पता चला कि वह गांजा है. इन चारों पैकेट का कुल वजन लगभग 5 किलो था. सीआईएसएफ ने तुरंत इस बात की जानकारी एनसीबी अधिकारियों को दी. जिसके बाद एनसीबी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए गांजे को जब्त कर शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

सीआईएसएफ के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति का नाम साजिर अहमद है, जो केरला से शाहजहां जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details