दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवसः CISF के अधिकारियों और सदस्यों को किया जाएगा सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएसफ के अधिकारियों और सदस्यों को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान 25 सीआईएसएफ अधिकारियों और सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा.

cisf gets medal on independence day
सीआईएसफ सम्मानित

By

Published : Aug 14, 2020, 9:41 PM IST

नई दिल्लीः 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएसफ अधिकारियों और बल सदस्यों को उनकी विशिष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. सीआईएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर कुल 25 सीआईएसएफ अधिकारियों और बल सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा.

सीआईएसएफ के अधिकारियों व सदस्यों को किया जाएगा सम्मानित

इस दौरान विशिष्ट सेवाओं के लिए उत्तर पूर्वी खंड के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह और मुंबई एमबीपीटी के उप कमांडेंट सुनील कुमार मिश्रा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं सराहनीय सेवाओं के लिए 23 सीआईएसएफ अधिकारी और कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.

15 अगस्त के मौके पर किया जाता है सम्मानित

बता दें कि हर साल 15 अगस्त के मौके पर सीआईएसएफ कर्मियों को उनकी सेवा और शौर्य के लिए मेडल से सम्मानित किया जाता है. ताकि पूरे देश में उनके हौसले और देश भक्ति के बारे में लोग जान सके. इसके अलावा देश के सभी लोग उनकी देशभक्ति से प्रेरित होकर उनके जैसे ही देशभक्ति की भावना अपने अंदर भी पैदा कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details