दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CISF ने पकड़ी 14 लाख की विदेशी करेंसी, कस्टम विभाग को सौंपी

सीआईएसएफ ने 14 लाख रूपये की विदेशी करेंसी के साथ युवक को पकड़ा है. व्यक्ति छुपाकर 20 हजार यूएस डॉलर मुम्बई एयरपोर्ट से अफ्रीका ले जा रहा था. उसे कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है.

CISF headquarters
सीआईएसएफ हेडक्वार्टर

By

Published : Dec 23, 2019, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: सीआईएसएफ ने एक विदेशी नागरिक को 14 लाख की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ लिया है. जिसे बाद में कस्टम डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया. ये यात्री मुम्बई एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के हाथ आया. सीआईएसएफ ने बताया कि पकड़े गए यात्री का नाम रुच्याहना गशुगी है. जो कि अफ्रीका के किगली जा रहे थे.

CISF ने पकड़ी 14 लाख की विदेशी करेंसी

बरामद हुई विदेशी करेंसी
सीआईएसएफ के मुताबिक, सिक्योरिटी होल्ड एरिया पर ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ कर्मी को प्रीम्बार्कमेंट चेकिंग के दौरान यात्री पर शक हुआ. जिसके बाद सीआईएसएफ कर्मी ने यात्री की जांच की और उसके पास 20 हजार यूएस डॉलर बरामद किए, जो कि उसने अपने जुराबों में छुपा रखे थे.

नहीं दिख पाया कोई वैलिड डॉक्यूमेंट
पूछताछ में यात्री इन डॉलर के सम्बंध कोई वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाया. जिसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने मामले की सूचना अपने सीनियर्स और कस्टम डिपार्टमेंट को दी.

कस्टम ने किया गिरफ्तार
कस्टम विभाग ने आकर बरामद हुई विदेशी करेंसी को जब्त कर लिया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया. कस्टम के मुताबिक बरामद हुई विदेशी करेंसी की कीमत 14 लाख रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details