नई दिल्ली: आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन काम पूरा हो जाने के बाद अब 12 मार्च से आउटर रिंग रोड पर चिराग फ्लाईओवर के एक्सटेंशन ज्वाइंट बदलने का काम शुरू होगा. इसके लिए फ्लाईओवर को 50 दिनों के लिए बंद किया जाएगा. 12 मार्च से मरम्मत का काम शुरू होगा और प्रत्येक कैरिजवे की मरम्मत में 25 दिन का वक्त लगेगा. इसके तहत जिस कैरेजवे पर काम होगा उसे 25 दिन के लिए बंद किया जाएगा. यानी कि दोनों कैरिज 25-25 दिन के लिए बंद रहेंगे.
सबसे पहले नेहरू प्लेस से आईआईटी जाने वाले कैरिज वे पर काम शुरू होगा. काम शुरू होने के बाद फ्लाईओवर के इस कैरेजवे को बंद कर दिया जाएगा. इस कारण फ्लाईओवर के नीचे यातायात का दबाव बढ़ जाएगा. इससे आउटर रिंग रोड पर आने-जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए यातायात पुलिस ने इस मार्ग से बचने की सलाह दी है. इसका काम पूरा हो जाने के बाद आईआईटी से नेहरू प्लेस की ओर जाने वाले कैरिजवे पर काम शुरू होगा.
मरम्मत कार्य की वजह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. इससे बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, अस्पतालों आदि जगहों पर जाने वाले लोगों को समय से पहले निकलने की सलाह दी है. धौला कुआं, एम्स, डिफेंस कॉलोनी जाने वाले लोगों को नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे से दाहिने मुड़कर जाने वाले वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की ओर बाहरी रिंग रोड पर भारी और वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित भी किया जा सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा शुरू करें.