नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार छोटी उम्र के बच्चों में नशे की आदत होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे हालातों को देखते हुए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. दिल्ली के 70 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को नशे और नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान दिल्ली रेड क्रॉस सोसाइटी चलाएगी. इनमें अधिकतर सरकारी स्कूल उन इलाकों में हैं, जहां तेजी से युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं.
2016 से चलाया जा रहा अभियान: दिल्ली रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रोगाम कंट्रोलर नीलमणि मिश्रा ने बताया कि सोसाइटी की तरफ से साल 2016 से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अब तक हमने 200 स्कूल कॉलेज को कवर किया है. उन्होंने बताया कि इस साल हमने दिल्ली के 70 सरकारी स्कूलों को चिह्नित किया है. इनमें नंद नगरी, सीलमपुर, आदर्श नगर, बदरपुर सहित अन्य इलाकों से हैं. उन्होंने बताया कि नंद नगरी और सीलमपुर इलाकों में अब तक 20 फीसदी से अधिक सरकारी स्कूलों को कवर किया है.
डेढ़ घंटे चलता है अभियान: प्रोगाम कंट्रोलर ने बताया कि स्कूल में डेढ़ घंटे अभियान चलाया जाता है. इसमें हम पहले बच्चों से इंटरेक्ट करते हैं. इसके बाद उन्हें नशे के बारे में बताते हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों को बताया जाता है कि नशे और नशीली दवाओं से उनके शरीर, दिमाग और दिल पर क्या असर पड़ता है. इसमें 20 मिनट का एक वीडियो नशे के खिलाफ दिखाते हैं. साथ ही उन्हें कुछ फोटोज दिखाई जाती हैं.इस दौरान बच्चों से सवाल जवाब लेते हैं कई बार बच्चे बताते हैं कि वह गरीब घर से हैं और उनके घर में पिता शराब पीते हैं जिसकी वजह से वह भी नशे की तरफ बढ़े.