नई दिल्ली:दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 42वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर अपने अंतिम दौर में है. सोमवार को मेले का अंतिम दिन है. वहीं, इस बार फेयर में बच्चों के लिए हॉल नंबर 5 के फर्स्ट फ्लोर पर विशेष किड्स जोन बनाया गया. द टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ITPO के आग्रह पर निशुल्क किड जोन बनाया है. इसके लिए एसोसिएशन को पर्याप्त जगह मुहैया कराई गई. इसमें बच्चों की एंट्री फ्री है. रविवार को इसमें खासा भीड़ देखने को मिली. इस नई पहल से बच्चों के साथ साथ ट्रेड फेयर घूमने आने वाले अभिभावक भी काफी खुश हैं.
एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय अग्रवाल ने बताया कि ITPO के अधिकारियों ने टॉयज एसोसिएशन से एक कॉन्ट्रेक्ट के तहत किड्स जोन प्लान किया. इसमें एसोसिएशन से जुड़े टॉयज निर्माताओं ने अपनी ओर से खिलौने दिए हैं, जिन पर बच्चे जमकर एंजॉय कर रहे हैं. हर रोज हजारों बच्चे किड जोन में आनंद उठा रहे हैं. इसके अलावा टॉयज में होने वाले सभी डेमेज की जिम्मेदार फैक्टरी ऑनर की है.