दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जाकिर नगर में दिखा मरकज प्रमुख मौलाना साद, CCTV में कैद हुई तस्वीर

मरकज मामले में आरोपी मौलाना साद एफआईआर दर्ज होने के बाद से गायब है. पहले उसने खुद को क्वारंटीन होने की बात कही और बाद में पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ. शुक्रवार दोपहर को लगभग 75 दिन के बाद मौलाना साद को घर से बाहर निकलते हुए देखा गया. वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में मौलाना साद की तस्वीर भी कैद हुई है.

markaz maulana saad
मौलाना साद

By

Published : Jun 13, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 2:13 PM IST

नई दिल्ली: मरकज मामले की एफआईआर दर्ज हुए 75 दिन बीत चुके हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद से पहली बार मुख्य आरोपी मौलाना साद जाकिर नगर स्थित घर से बाहर निकला. यहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई है. क्राइम ब्रांच को भी इसकी जानकारी मिल गई है. मौलाना साद से जल्द क्राइम ब्रांच पूछताछ कर सकती है.

CCTV में कैद हुईं मौलाना साद की तस्वीरें
जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन स्थित मरकज से 2362 जमातियों को पुलिस और प्रशासना ने बीते मार्च माह में बाहर निकाला था. इसे लेकर बीते 31 मार्च को क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था. उपचार के दौरान हुई जमातियों की मौत के चलते इस एफआईआर में गैर-इरादतन हत्या की धारा भी जोड़ी गई थी. इस एफआईआर को दर्ज हुए लगभग 75 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी मौलाना साद क्राइम ब्रांच के समक्ष पूछताछ में शामिल होने के लिए भी नहीं पहुंचा है.
जाकिर नगर में दिखा मरकज प्रमुख मौलाना साद
जाकिर नगर में दिखा मौलाना साद


पुलिस सूत्रों का कहना है कि मौलाना साद एफआईआर दर्ज होने के बाद से गायब है. पहले उसने खुद को क्वारंटीन होने की बात कही और बाद में पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ. शुक्रवार दोपहर को लगभग 75 दिन के बाद मौलाना साद को घर से बाहर निकलते हुए देखा गया. वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में मौलाना साद की तस्वीर भी कैद हुई है. इससे ये स्पष्ट हो गया है कि मौलाना साद जाकिर नगर में ही मौजूद है.


पुलिस मांग रही कोरोना जांच रिपोर्ट


क्राइम ब्रांच इस मामले में लगभग दो माह से मौलाना साद को कोरोना जांच कराने के लिए कह रही है. शुरुआत में मौलाना साद के वकील ने किसी निजी लैब से मौलाना साद की जांच रिपोर्ट क्राइम ब्रांच को दी थी. लेकिन क्राइम ब्रांच ने इस रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया था. उन्होंने मौलाना साद को किसी सरकारी अस्पताल से कोरोना जांच कराने को कहा था, लेकिन अभी तक उन्होंने जांच रिपोर्ट क्राइम ब्रांच को नहीं सौंपी है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details