दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्लीः सरोज अस्पताल के मुख्य कार्यकारी निदेशक ने कहा- हमारे पास सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन

सरोज अस्पताल के मुख्य कार्यकारी निदेशक ने कहा कि देश और दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की बहुत कमी है. उन्होने कहा कि अब हमारे पास सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन बचा है.

Dr. PK Bhardwaj
डाॅ. पीके भारद्वाज

By

Published : Apr 22, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 1:03 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है और कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार सामने आ रही है. इस बीच दिल्ली के एक और अस्पताल में ऑक्सीन की कमी सामने आ रही है. राजधानी के सरोज अस्पताल के मुख्य कार्यकारी निदेशक डाॅ. पीके भारद्वाज ने कहा कि देश और दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की बहुत कमी है, हमें ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है.

सरोज अस्पताल में सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन

यह भी पढ़ेंः-सांस की जरूरत और जारी सियासत: कोरोना के दौर में ऑक्सीजन की किल्लत की कहानी

उन्होंने कहा कि हमारे पास कोरोना के जो मरीज आ रहे हैं उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. उन्होने कहा कि अब हमारे पास सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन बचा है. इससे पहले सफदरजंग हॉस्पिटल, जीटीबी हॉस्पिटल और कई अन्य अस्पताल में भी ऑक्सीजन स्टॉक में कमी की खबर आई थी.

यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन की किल्लतः नजफगढ़ राठी अस्पताल में देर रात पहुंचा स्टॉक

Last Updated : Apr 22, 2021, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details