दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली इलेक्शन: छत्तीसगढ़ के CM बोले, बीजेपी हमें राष्ट्रवाद ना सिखाए - केजरीवाल

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसलिए दिल्ली में विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जनकपुरी में एक रोड शो कर कांग्रेस के लिए वोट की अपील की.

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel did road show in Janakpuri sought votes for Congress
छत्तीसगढ़ के सीएम का रोड शो

By

Published : Feb 4, 2020, 9:57 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 1:54 AM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस की जनकपुरी से प्रत्याशी राधिका खेड़ा के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.

छत्तीसगढ़ के सीएम का रोड शो

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धरना वीर बताया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा करार दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो विकास कार्य हुए हैं वह शीला दीक्षित के कार्यकाल मैं हुए हैं.

'सीएम केजरीवाल ने सिर्फ दावे किए काम नहीं'
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दावे कर रहे हैं कि उन्होंने 5 साल में इतने काम किए जितने अभी तक किसी भी सरकार ने नहीं किए. लेकिन धरातल पर वह काम नजर नहीं आ रहे. पूरी जनकपुरी विधानसभा में सड़के टूटी हुईं है, सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है, लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है और स्ट्रीट लाइट खराब है.

उन्होंने कहा कि कहने और करने में अंतर होता है. साथ ही बघेल ने कहा कि एक ने 15 लाख रुपए देने की बात कही थी तो एक ने लोकपाल की बात की थी लेकिन अब ना ही कोई लोकपाल की बात कर रहा है और ना ही कोई 15 लाख रुपए देने की बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि क्यों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकपाल के बारे में चर्चा नहीं करते हैं.

बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी को कुछ नहीं आता, वह कभी गाय के नाम पर वोट मांगते हैं तो अब जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गाय की हालत क्या है यह किसी से छुपी नहीं है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते फिरते थे कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है लेकिन मां गंगा की अभी तक सफाई नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि अब यह लोग हिंदुस्तान-पाकिस्तान कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस की पार्टी की नेता इंदिरा गांधी जो थी उन्होंने तो पाकिस्तान को यह सबक सिखाया कि उसके तो दो टुकड़े हो गए और उसमें से बांग्लादेश बना दिया. और अब वह लोग हमसे राष्ट्रवाद की बात करते हैं.

Last Updated : Feb 5, 2020, 1:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details