नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पूर्वांचली वोटरों की महत्ता को देखते हुए सभी राजनीतिक दल भी इसे अपने-अपने तरीके से भुनाने की कोशिश में लगे रहते हैं. इसे लेकर अब कांग्रेस पार्टी आगे आई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष कीर्ति आजाद ने छठ पूजा के लिए अपने घर जाने वाले पूर्वांचलियों की सुविधा पर रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए, उन्हें पत्र लिखा है. इन दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर एक संयुक्त बयान भी जारी किया है, जिसमें स्पेशल ट्रेनों के महंगे, किराए और यात्री सुविधाओं को लेकर अपनी बात कही है.
'रेलवे कई गुना ज्यादा किराया वसूल रहा है'
कीर्ति आजाद ने कहा है कि जो पूर्वांचल वासी छठ पर्व के लिए अपने घर जाते हैं, उनसे स्पेशल ट्रेन के नाम पर रेलवे कई गुना ज्यादा किराया वसूल रहा है. उन्होंने उदाहरण के तौर पर दिल्ली से दरभंगा जाने वाली ट्रेन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस रूट का साधारण किराया 535 रुपए हैं, वहीं स्पेशल ट्रेन के नाम पर रेलवे 1865 रुपये की वसूली कर रहा है. थर्ड एसी के किराए का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि इस श्रेणी में प्रति व्यक्ति किराया 1420 रुपये से बढ़ाकर 5164 रुपये कर दिया गया है.