नई दिल्ली: पूर्वांचल के सबसे पवित्र माने जाने वाले छठ महापर्व की धूम दिल्ली एनसीआर में खूब देखने को मिली. दिल्ली में नगर निगम और दिल्ली सरकार की ओर से कई घाट बनवाए गए. इन घाटों पर लोगों ने सूर्य उपासना की. छठ पूजा का पर्व अपने चरम पर है.
छठ विशेष: कुछ ऐसी रही दिल्ली एनसीआर में छठ पूजा, देखें स्पेशल रिपोर्ट
दिल्ली एनसीआर में छठ पूजा की धूम रही. श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. तमाम घाटों पर सूर्य उपासना का अद्भुत नजारा देखने को मिला.
छठ पूजा
कई जगह बहुत बड़े स्टर पर छठ पूजा का आयोजन किया गया. घाटों पर उमड़ी भीड़ से कुछ जगह जाम की स्थिति भी बनी तो कहीं घाट तैयार करने को लेकर लोगों में नोकझोंक भी दिखी. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी लोगों ने बेहद आस्था और हर्षोल्लास के साथ ये पर्व मनाया.
पूरी रात सूर्य देव के उगने का इंतजार और उनकी अराधना के बाद सुबह ही उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और फिर इसी के साथ व्रत पूरा हो जाएगा.
- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर और भोजपुरी गायक पवन सिंह नेब सराय में छठ के कार्यक्रम में पहुंचे. मनोज तिवारी और पवन सिंह के गाये छठ के गीतों पर लोग खूब झूमे.
- इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर और मनोज तिवारी ने वहां पर मौजूद लोगों से शपथ दिलवाई. लोगों से सिंगल प्लास्टिक यूज ना करने की अपील की गई.
- हिंडन घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठी मैया की पूजा करने पहुंचे. यहां देशभक्ति की भरपूर झलक देखने को मिली. जहां पूरे देश में पीओके को लेकर मुद्दा छिड़ा हुआ है, वहीं आस्था के पर्व छठ में भी लोगों ने 'वी वांट पीओके' का स्लोगन लिखी बेदियां बनाई हैं.
- पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर मोहन गार्डन इलाके में भी पूर्वांचल के लोगों ने छठी माई की उपासना की. इस अवसर पर पूर्व विधायक मुकेश शर्मा भी छठ घाट पर पहुंचे और लोगों को शुभकामनाएं दी.
- महरौली के आम बाग में स्थित एक छठ घाट पर कुछ विदेशी सैलानी छठ पूजा देखने के लिए पहुंचे. आयोजकों ने चंदन का टीका लगाकर और फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. दरअसल महरौली टूरिस्ट प्लेस माना जाता है. यहां कुतुबमीनार देखने के लिए सैलानी आते हैं.
- छठ के पर्व में हर जगह छठी मैया के गीत सुनाई देते हैं. खास तौर पर महिलाएं एक साथ मिलजुल कर छठी मैया के गीत गाती हैं. माना जाता है कि ये गीत गुनगुनाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
- आईटीओ स्थित घाट पर भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. यहां अलग-अलग एजेंसियों के समन्वय से सुरक्षा से लेकर सहूलियत तक के तमाम इंतजाम किए गए हैं.
- विकास नगर इलाके में आरडब्ल्यूए समेत स्थानीय विधायक ने घरों में गन्ना वितरण करवाया और लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी.
- इस मौके पर आप पार्टी से स्थानीय विधायक महेंद्र यादव ने भी उनके इस काम की सराहना की और सहयोग भी किया. साथ ही विधायक ने खुद इलाके में जाकर लोगों के घरों में गन्ने का वितरण करवाया.
- वहीं कालंदी कुंज घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जिसके चलते भीषण जाम लग गया. नोएडा से कालिंदी कुंज के रास्ते दिल्ली आने वाले रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं.