नई दिल्ली/छतरपुर: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के संसदीय क्षेत्र और विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो से महज 7 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में क्षेत्र के दबंगों ने एक दलित परिवार के साथ क्रूरता की. दबंगों ने गर्भवती दलित महिला से उसके बाच्चों के सामने पहले दुष्कर्म (Chhatarpur Gang Rape) किया, फिर उसे जानवरों की तरह पीटा.
विरोध करने पर उसकी 70 वर्षीय सास हरबाई की भी बुरी तरह पिटाई की. बदमाशों ने उन्हें पिछले 4 दिनों से उनके ही घर में बंधक बनाकर रखा और उनका हुक्का पानी बंद कर दिया. उन्हें घर से निकलने नहीं दिया जा रहा और न ही किसी से मिलने दिया जा रहा है. परिवार के पुरुष महिला के पति और देवर को पहले ही मारपीट कर गांव से भगा दिया है.
पीड़ित महिला और सास को घर में बनाया बंधक
महिला के पति का कसूर सिर्फ इतना सा था कि उसने बीमारी के चलते गांव के दबंग पटेल के यहां खेतों में काम करने से मना कर दिया था, जिसपर महिला के पति और महिला के देवर के साथ दबंग विनोद पटेल, बद्री पटेल और प्रदीप पटेल ने पहले तो जमकर मारपीट की, जिससे दोनों भाई जान बचाकर गांव से भाग गए.
दबंगई इतने पर भी नहीं रुकी, उन्होंने पीड़ित के घर में घुसकर उसकी 5 माह से गर्भवती पत्नी के साथ उसके नाबालिग बच्चों और सास के सामने मारपीट कर दुष्कर्म किया. वह मामले की रिपोर्ट न कर सकें. इसके लिए उन्हें उनके ही घर में बंधक बना दिया, जहां वे लोग पिछले 4-5 दिनों से भूखे-प्यासे तड़प रहे हैं. उनका इलाज भी नहीं हो पा रहा है.