दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IP यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षा ऑनलाइन करवाई जाए: चौधरी अनिल कुमार - दिल्ली सीएम के नाम पत्र

आईपी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन करवाने का निवेदन किया है, जिसको लेकर कुछ छात्रों ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पत्र लिख निवेदन किया है. जिसका समर्थन करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल से पत्र लिख परीक्षा ऑलनाइन करवाने के मामले का संज्ञान लेने की बात कही है.

Ip university final year exam
चौधरी अनिल कुमार

By

Published : Sep 20, 2020, 11:02 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच आईपी यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर की परीक्षाएं ऑफलाइन होने जा रही हैं. जिस पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की छात्रों के निवेदन का समर्थन किया है. साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख मामले का संज्ञान लेने की मांग की है.

ऑनलाइन परीक्षा करवाने की निवेदन

दरअसल दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्विद्यालय (आईपी यूनिवर्सिटी) के कुछ छात्रों के नाम से एक पत्र मिला है. पत्र में आईपी यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने फाइनल ईयर की परीक्षा ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन मोड में करवाएं जाने का निवेदन किया है. छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष से सहायता मांगी है.

आईपी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लिखा पत्र

सीएम को टैग कर किया ट्वीट

आईपी यूनिवर्सिटी के छात्रों की ओर से लिखे पत्र को ट्विटर पर साझा करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने निवेदन का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीटर के लिए सीएम केजरीवाल को लिखा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी काफी ज्यादा है. ऐसे में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्विद्यालय के छात्रों की मांग कि परीक्षा ऑनलाइन ली जाए बिल्कुल जायज है और मैं इसका समर्थन करता हूँ. आशा है सीएम केजरीवाल इसका संज्ञान लेंगे और ऑनलाइन परीक्षा कराएंगे.

तथ्यों का दिवा हवाला

बता दें कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने को लेकर कुछ तथ्य भी सामने रखे गए हैं.

  • दिल्ली में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिन इलाकों में कोरोना केस सामने आ रहे हैं. उनको सील किया जा रहा है, ऐसे में कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्र पेपर देने सेंटर कॉलेज कैसे जाएंगे!
  • कोरोना महामारी के कारण छात्रों को पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाया जा रहा था. कॉलेज बंद थे.
  • तैयारी के लिए समयावधि बहुत कम है.
  • सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहने थे फिर परीक्षा कैसे आयोजित की.
  • अगर दिल्ली विश्वविद्यालय, सिमबायोसिस ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करवा सकते हैं, तो आईपी क्यों नहीं.

कुछ और तथ्यों को सामने रखते हुए पत्र में छात्रों की ओर से परीक्षा को ऑनलाइन आयोजित करवाने का निवेदन किया गया है. जिस पर पत्र को ट्विटर पर साझा करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम से संज्ञान लेने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details