दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP के इस प्रत्याशी के पास है BJP और कांग्रेस के उम्मीदवारों से भी ज्यादा पैसा - jay parkash aggarwal

चांदनी चौक लोकसभा सीट से 26 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 5 महिला उम्मीदवार हैं. इस सीट से मुख्यधारा की चार राजनीतिक पार्टियां जिसमे बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कुछ उम्मीदवार छोटे स्तर की पार्टियों से हैं और 5 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं

AAP के पंकज गुप्ता के पास है BJP और कांग्रेस के उम्मीदवारों से भी ज्यादा पैसा

By

Published : Apr 29, 2019, 2:59 PM IST

नई दिल्ली: अगर प्रत्याशी के पास मोटा पैसा है तो सत्ता तक पहुंचने का रास्ता आसान हो जाता है. इस खास रिपोर्ट में जानिए कौन है चांदनी चौक लोकसभा सीट से किस उम्मीदवार के पास कितनी संपत्ति है.

26 उम्मीदवार मैदान में
चांदनी चौक लोकसभा सीट से 26 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 5 महिला उम्मीदवार हैं. इस सीट से मुख्यधारा की चार राजनीतिक पार्टियां जिसमे बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कुछ उम्मीदवार छोटे स्तर की पार्टियों से हैं और 5 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं

पंकज गुप्ता, 'आप' प्रत्याशी
चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र के अनुसार आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता के पास 5 करोड 94 लाख 48 हजार 913 रुपये की चल संपत्ति है, अगर अचल संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास 4 करोड़ 51 लाख 21 हजार 600 रुपये की अचल संपत्ति है.

AAP के पंकज गुप्ता के पास है BJP और कांग्रेस के उम्मीदवारों से भी ज्यादा पैसा

जेपी अग्रवाल, कांग्रेस प्रत्याशी
वहीं, चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल के पास 61 लाख 181 रुपये की चाल सम्पत्ति है, अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 1 करोड़ 43 लाख 33 हजार रुपए की अचल संपत्ति है.

डॉ हर्षवर्धन, बीजेपी प्रत्याशी
इसके अलावा चुनाव आयोग को दिए गए बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर हर्षवर्धन के पास 38 लाख 50 हजार 801 रुपए की चल संपत्ति है. अगर अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 1 करोड़ 5 लाख रुपये अचल संपत्ति है.

बता दें कि चांदनी चौक लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पंकज गुप्ता सबसे धनी उम्मीदवार हैं जिनकी चल और अचल संपत्ति जोड़कर 10 करोड़ से ऊपर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details