नई दिल्ली: अगर प्रत्याशी के पास मोटा पैसा है तो सत्ता तक पहुंचने का रास्ता आसान हो जाता है. इस खास रिपोर्ट में जानिए कौन है चांदनी चौक लोकसभा सीट से किस उम्मीदवार के पास कितनी संपत्ति है.
26 उम्मीदवार मैदान में
चांदनी चौक लोकसभा सीट से 26 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 5 महिला उम्मीदवार हैं. इस सीट से मुख्यधारा की चार राजनीतिक पार्टियां जिसमे बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कुछ उम्मीदवार छोटे स्तर की पार्टियों से हैं और 5 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं
पंकज गुप्ता, 'आप' प्रत्याशी
चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र के अनुसार आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता के पास 5 करोड 94 लाख 48 हजार 913 रुपये की चल संपत्ति है, अगर अचल संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास 4 करोड़ 51 लाख 21 हजार 600 रुपये की अचल संपत्ति है.