दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, हर संभव मदद देने का आश्वासन - g kishan reddy

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में केंद्र सरकार ने जिम्मेदारी संभाल ली है. केंद्र सरकार ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली सरकार को इस मौजूदा संकट की स्थिति से बाहर आने में मोदी सरकार मदद करने के लिए हर कदम उठा रही है.

central govt confirm to help delhi to come out of this crises situation
केंद्र सरकार ने संभाला दिल्ली में मोर्चा

By

Published : Jun 18, 2020, 4:54 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब मोर्चा संभाल लिया है. ऐसे में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार 500 अतिरिक्त वेंटिलेटर, 650 और एंबुलेंस दिल्ली के सभी अस्पतालों में उपलब्ध कराएगी.

हर कदम उठाएगी मोदी सरकार

वहीं बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए कहा कि केजरीवाल सरकार के सभी मोर्चों पर बुरी तरह से विफल होने पर और दिल्ली सरकार को इस मौजूदा संकट की स्थिति से बाहर आने में मोदी सरकार मदद करने के लिए हर कदम उठा रही है.

दिल्ली में रैपिड एंटीजेन टेस्ट

बता दें कि रविवार को दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एलजी अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक हुई. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार अब एंटीजेन टेस्ट पर जोर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details