दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गणेश चतुर्थी को लेकर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़, स्पेशल डिमांड में है बाप्पा की रंग बिरंगी इको फ्रेंडली मूर्तियां

गणेश चतुर्थी को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. भगवान गणेश की कई तरह की मूर्तियां बाजार में उपलब्ध हैं, हालांकि लोग बाजार में इको फ्रेंडली मूर्ति को पसंद कर रहे हैं. रंग बिरंगी और मनमोहक मूर्तियां लोगों को खूब भा रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 4:24 PM IST

गणेश चतुर्थी को लेकर खरीददारी

नई दिल्ली : पूरे देश भर में गणेशोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही है. आज गणेश चतुर्थी है, जिसे लेकर बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है. दिल्ली के साकेत में भी सुबह से ही दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है. रंग-बिरंगी सुंदर और मनमोहक मूर्तियां दुकानों पर सजी हैं और लोग अपनी पसंद से मूर्तियां खरीद रहे हैं. श्रद्धालु गणेश जी की मूर्ति खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं. इस बार बाजार में इको फ्रेंडली मूर्तियों की खास डिमांड देखने को मिल रही है. हालांकि, ये मूर्तियां थोड़ी महंगी हैं, लेकिन लोगों की खरीदारी में कोई कमी नहीं आई है.

छोटी- बड़ी मूर्तियां खरीद रहे हैं लोग: साकेत के हौजरानी मार्केट में मूर्ति खरीदारों की भीड़ है. अपने हिसाब से कोई बड़ी मूर्ति खरीद रहा है, तो कोई छोटी मूर्ति के रूप में गणपति बप्पा को घर लेकर जा रहा है. त्योहार को लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. दुकानों पर लगी भीड़भाड़ को लेकर दुकानदारों का कहना है कि पिछली बार से इस बार भीड़ थोड़ी कम है, लेकिन खरीदारी अच्छी हो रही है. जी-20 सम्मेलन को लेकर दुकान काफी पीछे कर दी गई थी. पहले दुकानें बाहर लगती थी तो ज्यादा सामान लगाया जाता था. कम जगह और सजावट होने से पुराने ग्राहक दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन काफी नए ग्राहक खरीदारी करने आए हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर बाजार सजकर तैयार, श्रद्धालुओं की पहली पसंद इको फ्रेंडली मूर्तियां

सुख और समृद्दि लेकर आते हैं बप्पा:ETV भारत से बात करते हुए गणेश जी की मूर्ति लेकर जा रहे श्रद्धालुओं ने कहा कि इस त्योहार के साथ बप्पा सुख और समृद्दि लेकर आते हैं. खास तौर पर बच्चे गणपति बप्पा के आगमन को लेकर काफी खुश रहते हैं. घर में गणपति को विराजमान कर पूरी विधि-विधान के साथ पूजा पाठ करने से सभी मनोकामनाएं बप्पा पूरा करेंगे.

एक महिला ने बताया कि वह गणपति बप्पा से यही दुआ करती हैं कि पूरे देश में सुख समृद्धि रहे. देश तरक्की करें और लोगों में प्यार और सद्भाव रहे. एक ग्राहक में बताया कि वह पहली बार गणपति बप्पा को अपने घर ले जा रहे हैं इसलिए वह काफी उत्साहित है और बड़े घूमधाम से त्योहार मनाएंगे.

ये भी पढ़ें:Art Exhibition: भारत के चित्रकार की सभी विधाओं में बनाई भगवान गणेश की दो हजार पेंटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details