नई दिल्ली : पूरे देश भर में गणेशोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही है. आज गणेश चतुर्थी है, जिसे लेकर बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है. दिल्ली के साकेत में भी सुबह से ही दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है. रंग-बिरंगी सुंदर और मनमोहक मूर्तियां दुकानों पर सजी हैं और लोग अपनी पसंद से मूर्तियां खरीद रहे हैं. श्रद्धालु गणेश जी की मूर्ति खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं. इस बार बाजार में इको फ्रेंडली मूर्तियों की खास डिमांड देखने को मिल रही है. हालांकि, ये मूर्तियां थोड़ी महंगी हैं, लेकिन लोगों की खरीदारी में कोई कमी नहीं आई है.
छोटी- बड़ी मूर्तियां खरीद रहे हैं लोग: साकेत के हौजरानी मार्केट में मूर्ति खरीदारों की भीड़ है. अपने हिसाब से कोई बड़ी मूर्ति खरीद रहा है, तो कोई छोटी मूर्ति के रूप में गणपति बप्पा को घर लेकर जा रहा है. त्योहार को लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. दुकानों पर लगी भीड़भाड़ को लेकर दुकानदारों का कहना है कि पिछली बार से इस बार भीड़ थोड़ी कम है, लेकिन खरीदारी अच्छी हो रही है. जी-20 सम्मेलन को लेकर दुकान काफी पीछे कर दी गई थी. पहले दुकानें बाहर लगती थी तो ज्यादा सामान लगाया जाता था. कम जगह और सजावट होने से पुराने ग्राहक दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन काफी नए ग्राहक खरीदारी करने आए हैं.
ये भी पढ़ें:Delhi Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर बाजार सजकर तैयार, श्रद्धालुओं की पहली पसंद इको फ्रेंडली मूर्तियां