नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की परीक्षा कोरोना की वजह से रद्द कर दी गई है. वहीं छात्रों को अब मूल्यांकन नीति का इंतजार है कि, किस तरीके से 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जाएगा. सीबीएसई ने मूल्यांकन नीति तैयार करने के लिए 12 सदस्य कमेटी भी गठित की है. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि समिति 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के आधार पर मूल्यांकन नीति तैयार कर सकती है.
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री पिछले दिनों लिखा था पत्र
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को पिछले दिनों मूल्यांकन नीति के संदर्भ में एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के आधार पर मूल्यांकन नीति तैयार करने की बात कही है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीएसई द्वारा गठित 12 सदस्य कमेटी भी इसी फार्मूले के पक्ष में है.
इंटरनल असाइनमेंट का अंक 28 जून तक जमा करना है
बता दें कि सीबीएसई के द्वारा पिछले दिनों बचे हुए प्रैक्टिकल एग्जाम को ऑनलाइन आयोजित करने के लिए स्कूलों को दिशा निर्देश दिए थे. इसके अलावा इंटरनल एसेसमेंट के मार्क्स 28 जून तक स्कूलों को बोर्ड में जमा करने के लिए कहा है.
CBSE: 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के आधार पर तैयार हो सकता है रिजल्ट - सीबीएसई 12वीं रिजल्ट
सीबीएसई (CBSE) द्वारा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला अगले हफ्ते घोषित किए जाने की संभावना है. दरअसल रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला तय करने के लिए पिछले दिनों एक 12 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी.
10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के आधार पर तैयार हो सकता है रिजल्ट