दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE: सीटीईटी परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे देखें रिजल्ट

सीबीएसई ने आज सीटीईटी का परिणाम जारी कर दिया है. सफल हुए छात्रों को सर्टिफिकेट और मार्कशीट डिजिलॉकर से डाउनलोड करना होगा.

CBSE released the result of CTET
सीबीएसई

By

Published : Feb 26, 2021, 3:06 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) परिणाम जारी कर दिया है. छात्र सीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट ( www.ctet.nic.in ) पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम जारी किया

ये भी पढ़ें:-अपनी कला से पत्थरों में जान डाल रहीं श्वेता, काफी पसंद कर रहे लोग

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

31 जनवरी 2021 को आयोजित हुई सीटीईटी परीक्षा के पेपर वन के लिए 16,11,423 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 12,47,217 छात्रों ने परीक्षा दी. वहीं इसमें 4,14,798 छात्र सफल हुए. इसके अलावा सीटीईटी पेपर टू के लिए 14,47,551 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 11,04,454 छात्रों ने परीक्षा दी वहीं इसमें 2,39,501 छात्र सफल हुए.

डीजी लॉकर से डाउनलोड करनी होगी मार्कशीट

सीबीएसई सचिव और सीटीईटी डायरेक्टर अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि सफल हुए छात्रों को सीटीईटी सर्टिफिकेट और मार्कशीट डिजिलॉकर से डाउनलोड करना होगा. उन्होंने कहा कि सीटीईटी में सफल हुए छात्रों को उनके मोबाइल नंबर पर लॉगिन डिटेल भेज दी जाएगी.

जिसके बाद वह अपने सर्टिफिकेट और मार्कशीट को डीजी लॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीटीईटी मार्कशीट व सर्टिफिकेट पर एक इंक्रिप्टेड क्यूआर कोड दिया गया होगा. क्यूआर कोड को डिजिलॉकर एप की मदद से स्कैन पर वेरीफाई किया जा सकेगा.

31 जनवरी 2021 को सीटीईटी परीक्षा 130 से अधिक शहरों में आयोजित की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details