दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE Result: वेबसाइट में आई तकनीकी खराबी, रिजल्ट देखने में हो रही छात्रों को परेशानी

सीबीआई परीक्षा का परिणाम देखने की कोशिश कर रहे छात्रों की लगातार शिकायत मिल रही है कि बार-बार लॉगिन करने पर भी वेबसाइट नहीं खुल रही है.

cbse board
cbse board

By

Published : Jul 13, 2020, 3:57 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है, लेकिन परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से ही वेबसाइट क्रैश हो गई. वहीं अपना परीक्षा परिणाम देखने की कोशिश कर रहे छात्रों की लगातार शिकायत मिल रही है कि बार-बार लॉगिन करने पर भी वेबसाइट नहीं खुल रही है. वहीं छात्रों में अपने अंक प्रतिशत को देखने की उत्सुकता बरकरार है. बोर्ड का कहना है कि छात्रों का परीक्षा परिणाम उनके स्कूल को अधिकारिक रूप से भेज दिया गया है. वह वहां से भी पता कर सकते हैं.

सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट जारी


छात्र नहीं देख पा रहे हैं रिजल्ट

बता दें कि सोमवार दोपहर सीबीएसई ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही 12वीं के सभी छात्र परीक्षा परिणाम देखने लगे. लेकिन इस दौरान सीबीएसई की वेबसाइट क्रैश हो गई, जिसकी वजह से छात्रों को परीक्षा परिणाम देखने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं छात्रों की शिकायत है कि बार-बार कोशिश करने पर भी वेबसाइट नहीं खुल रही है.



एनआईसी में आई तकनीकी खराबी

वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीबीएसई पीआरओ रमा शर्मा ने कहा कि एनआईसी का कहना है कि कुछ तकनीकी खराबी आ गई है, जिसकी वजह से छात्र रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे ठीक करने में लगभग दो घंटे का समय लगेगा. साथ ही कहा कि परीक्षा परिणाम सभी स्कूलों को अधिकारिक रूप से ई - मेल कर दिया गया है. छात्र अपने परीक्षा परिणाम स्कूल से पता कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा परिणाम डीजी लॉकर में भी डाल दिया गया है जहां से वह देख सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details