नई दिल्ली :केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने प्राइवेट छात्रों को राहत नहीं दी है. बोर्ड ने प्राइवेट छात्रों की परीक्षा की तारीख की घोषित कर दी है. इस संबंध में सीबीएसई के द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसके साथ ही 12वीं क्लास के रेगुलर छात्रों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने की तारीख 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी है.
जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 12वीं क्लास प्राइवेट छात्रों की परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि रिजल्ट सीमित समय में तैयार किया जाएगा जिससे कि प्राइवेट छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी ना आए.
ये भी पढ़ें-प्राइवेट परीक्षार्थियों की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर तक होंगी आयोजित : CBSE
बता दें कि प्राइवेट छात्र सीबीएसई से बोर्ड की exam रद्द करने की लगातार मांग कर रहे थे. प्राइवेट छात्रों की मांग थी कि जिस तरह से रेगुलर के छात्रों की बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है, उसी तरह से प्राइवेट छात्रों की भी परीक्षा रद्द कर दी जाए. लेकिन 12वीं क्लास के प्राइवेट के छात्रों को राहत नहीं मिली है उनकी परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि 12वीं क्लास में करीब 22 हजार प्राइवेट छात्र हैं.
प्राइवेट छात्र CBSE से बोर्ड की परीक्षा रद्द करने की लगातार मांग कर रहे थे. छात्रों की मांग थी कि जिस तरह से रेगुलर के छात्रों की बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है, उसी तरह से प्राइवेट छात्रों की भी परीक्षा रद्द कर दी जाए. लेकिन 12वीं क्लास के प्राइवेट के छात्रों को राहत नहीं मिली है. उनकी परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी.
सीबीएसई ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रेगुलर छात्रों की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी. मूल्यांकन नीति पर उच्च न्यायालय से मंजूरी ली गई है. बोर्ड ने कहा कि प्राइवेट छात्रों का स्कूल और CBSE के पास कोई रिकॉर्ड नहीं होता है जिससे कि मूल्यांकन नीति के तहत उनका रिजल्ट तैयार किया जा सके.
ये भी पढ़ें-CBSE Results : 22 जुलाई को परीक्षा परिणाम तैयार करने का अंतिम दिन
वहीं बोर्ड ने कहा कि उच्च न्यायालय में प्राइवेट छात्रों कि मूल्यांकन को लेकर काफी चर्चा हुई थी. जहां पर प्राइवेट छात्रों के मूल्यांकन के लिए ऑफलाइन परीक्षा की बात कही गई थी. जिस पर सभी याचिकाकर्ता भी राजी हुए थे. वहीं CBSE ने कहा कि प्राइवेट छात्रों का पूरा ख्याल रखा जाएगा जिससे कि उच्च शिक्षा एडमिशन में उन्हें किसी भी प्रकार से परेशानी ना आए. साथ ही बोर्ड ने कहा कि उनका रिजल्ट सीमित समय में जारी करने की पूरी कोशिश की जाएगी.
बता दें कि सीबीएसई ने रेगुलर 12वीं क्लास के छात्रों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने की तारीख बढ़ा दी है. अब 12वीं क्लास की मूल्यांकन स्कूलों को 25 जुलाई तक पूरी करनी होगी. इससे पहले स्कूलों को 22 जुलाई तक मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरी करनी थी. मालूम हो कि 31 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Dr. Sanyam Bhardwaj : CBSE परीक्षा नियंत्रक से जानिए कैसे होगा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन