नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के बचे हुए प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल एसेसमेंट के संबंध में स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश जारी किया है. इसमें सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक (CBSE Controller of Examinations) डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि इंटरनल असेसमेंट (internal assessment) की परीक्षा ऑनलाइन होगी. इस दौरान उन्होंने सभी स्कूलों (schools) को कहा कि इंटरनल असेसमेंट परीक्षा (internal assessment exam) और अंक 28 जून तक अपलोड कर दें.
एसेसमेंट ऑनलाइन ही होगा
वहीं सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक CBSE Controller of Examinations) डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि मार्च में कोरोना की स्थिति को देखते हुए छात्रों को कई रियायतें दी गई थी. लेकिन 6 जून को जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक छात्रों का ऑनलाइन इंटरनल असेसमेंट (internal assessment) करने का फैसला किया गया है. ऐसे में केंद्र बदलने को लेकर कही गई बात अब लागू नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-CBSE online practical exam: नए आदेश से छात्र-शिक्षक के सामने पैदा हुईं कई चुनौतियां